Sad love Quotes in Hindi : सैड लव कोट्स हिंदी में

Sad love Quotes in Hindi

Sad love Quotes in Hindi : सैड लव कोट्स हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Sad love Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

मोह ख़तम होते ही खोने का डर चला जाता है,

चाहे वो दौलत हो, ज़िन्दगी हो या फिर प्यार ..

बस चुप हूँ मैं पत्थर न समझ मुझे, दिल पे

असर हुआ है किसी अपने की बात का

ये दौर मशीनों का है जनाब, एक अंगूठे से

मुलाकातों की यादें डिलीट कर दी जाती हैं..

मेरा वेहम था जो मैंने उसे अपना हमसफ़र समझा,

वो चलता तो मेरे साथ था किसी और की तलाश में

रूह पर भी दाग आ जाता है, जब दिलों में दिमाग आ जाता है..

उसे वादा किया था कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,

मोहब्बत के साथ या फिर यादों के साथ

बहुत तकलीफ होती है जब आप buzy रह कर भी

वक़्त निकालो और वो आपको Ignore करे

जहर पी लू मैं तेरे सामने पर शर्त केवल इतनी है

के तू सामने बैठकर साँसों को टूटता देखे

माना तेरी नज़र में कुछ भी नहीं हैं हम, मेरी कीमत उन से पूछ

जिनको पलट कर भी नहीं देखते, हम बस तेरे लिए

अब तो आदत बन चुकी है,

तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे

हमने ज़िन्दगी तुम्हारे नाम की,

और तुमने बर्बाद कर दी

वो मुजसे दूर रहकर खुश है,

और मैं उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ

दिन भर भटकते रहते है

अरमान तुझसे मिलने के

ना दिल ठहरता है ना इंतज़ार रुकता है

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !

लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!

बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !

जख्म तो हर इंसान देता है !!”

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !

क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले !!”

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !

तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !!”

जिसे टूटकर चाहा था उसने ही तोड़ दिया,

अब भर न पाएगा जख्म तूने ऐसा दिया।

उस मिट्टी को परख लेना जहां लगाना प्रेम का पौधा,

हर मिट्टी की खुशबू में नहीं होता वो एहसास सोंधा।

क्या बताऊं क्यों निकल आते हैं आंखों से आंसू,

Also Read-

ये तब बह जाते हैं जब दिल टूटने का दर्द नहीं होता काबू।

“अपनी मुस्कान आप सबसे पहले खुद पर लुटा कर देखें,

ज़िंदगी अपने आप मुक़म्मल लगने लगेगी।”

आशा करते है कि Sad love Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version