Sad Quotes in Hindi : सैड कोट्स हिंदी में : बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Sad Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!”
“भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!”
“गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात
है !!”
“चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
है !”
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”
“किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !!”
“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
हो !”‘
जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है !
कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है !
सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए !
जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है !
ना चाहते हुए भी हाथ छुड़ाना पड़ता है
कुछ रिश्तो के हाथ और
साथ तकदीर में नहीं होते..!!
हमारी गलती तो बस इतनी सी थी
हमने ख्वाब देखा था उनके साथ
उम्र भर जीने का..!!
कह पाते तो शायद इश्क होता
नहीं कह सके तभी तो दोस्ती रह गई..!!
चाहे मोहब्बत हो या जिंदगी
जब हद से ज्यादा दुख
देने लग जाए
तो छोड़नी ही पड़ती है..!!
मुर्शद हमें यह दर्द कमाना नहीं होता
अगर उनकी गली में रोज जाना नहीं होता..!!
इतना भी दर्द ना दे ए-ज़िन्दगी,
इश्क़ ही किया था कोई कत्ल नहीं।
अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है।
थक गयी हूँ मैं दर्द छुपाते छुपाते
और लोग कहते है
मैं मुस्कुराती बहुत हूँ
ज़िंदा तो दिख रहे है !!
पर अंदर से मर गये है !!
इस मरने की वजह मत पूछना यारो !!
कुछ अपने ही दिल दर्द से भर गये है !!
आशा करते है कि Sad Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।