Struggle Motivational Quotes in Hindi : स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Struggle Motivational Quotes in Hindi

Struggle Motivational Quotes in Hindi : स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Struggle Motivational Quotes in Hindi  साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

“सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है

पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी #मुश्किल है।”

एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,

हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.

लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं

भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?

इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी

आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा  है.

ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना

फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।

आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को

उनकी नज़रों से देखने लगते हैं जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।

काम करो और संघर्ष करो परन्तु कभी किसी

ऐसी बुरे को पसंद मत करो जिसे तुम बदल नहीं सकते.

जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना #संघर्ष के कोई महान नहीं होता,

जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट , पत्थर भी भगवान नहीं होता ।।।

संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,

मेहनत का फल और समस्या का हल.

संघर्ष के इस मोड़ पर… जो थाम रही ना हाथ तू… सितारे चमकेंगे अपने

किसी दिन… पर अफसोस, रहेगी ना साथ तू…

सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है

लेकिन जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है.

कभी समस्या तो कभी समाधान है जिन्दगी कभी सम्मान

तो कभी बलिदान है जिन्दगी संघर्ष, विघ्न, जिम्मेवारियाँ यही तो खूबसूरती है

जीवन की क्योंकि कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान हैं जिन्दगी…

वक्त की साजिशों में उलझा छोटा सा एक ख़्वाब हूँ, बिखरा नहीं हूँ,

थोड़ा सब्र तो करो, बस हालातों में गिरफ़्तार हूँ, लाज़्मीं है मेरा हर

रोज समाचार की सुर्खियों में समा जाना, सड़कों पर संघर्ष करता राष्ट्र का जो सम्मान हूँ !

पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा

कुछ पाने के लिए जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,

बिना संघर्ष किसे मिलती है कामयाबी यहाँ

तब तलक तो जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।

अगर मेहनत को अपनी आदत बना लो

तो यकीनन कामयाबी आपके कदम चूमेगी।

कोई धकेल रहा है, तो कोई कर रहा है संघर्ष

जन्म से शुरू हुए इस सफ़र को मौत तक पहुँचाना है।

जब लगने लगे की इस मुसीबत का कोई हल नहीं है

तो हल को खोजना बंद करें और अपने मष्तिष्क के पिटारे से अपना हल निकालें।

जो कुछ भी पीछे हो चुका है

उसे तो नहीं बदला जा सकता,

पर उसका होश में  सामना कर लिया जाए

तो जो होने वाला है उसे जरूर बदला जा सकता है।

एक बात है जितनी बड़ी चाहते होती हैं

मेहनत और समय उतना ही लगता है।

घायल तो यहां हर परिंदा है,

Also Read-

मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !

सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर

ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये

अपने सपनों का न होने दो अंत ,

अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद ।

आशा करते है कि Struggle Motivational Quotes in Hindi  के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version