Teachers day Quotes in Hindi : टीचर्स डे कोट्स हिंदी में

Teachers day Quotes in Hindi

Teachers day Quotes in Hindi : टीचर्स डे कोट्स हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Teachers day Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,

हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!

शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है

हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के

लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे .

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,

वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान..

हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और

हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं,

हे शिक्षक आपका धन्यवाद.

गुरु तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला,

गुरु हैं मेरे अनमोल

शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं जो जीवन भर रहता है .

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना

आप ही को हमने गुरु हैं माना,

सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे हैं जाना

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार

गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…||

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और

प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

शिक्षक, मैं आपकी वजह से सफल हूं।

आपको शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

जो बनाए हमें इंसान

और दे सही-गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को

हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जो बनाए हमें इंसान,

दे सही-गलत की पहचान,

उन शिक्षकों को प्रणाम।

सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

कोई सफलता कहता है,

कोई मंजिल समझता है,

मगर छात्रों की कमजोरी को

सिर्फ शिक्षक समझता है.

हैप्पी टीचर्स डे

समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो,

गुरू के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो.

जो बनाए हमें इंसान

और दे सही-गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को

हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

जीने की कला सिखाते शिक्षक

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!!

Also Read –

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का

अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से,

जीवन जीना हमें सिखाते. शिक्षक दिवस

की हार्दिक शुभकामनाएं.

आशा करते है कि Teachers day Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version