विमानन कंपनी एयर इंडिया का बहुप्रतीक्षित पुनरुद्धार तीव्र गति से हो रहा है

टाटा ग्रुप द्वारा टेकओवर किए जाने के बाद बदल रही है कंपनी

Air India order for 500 jets from Airbus Boeing

SOURCE TFI

Air India order for 500 jets from Airbus, Boeing: टाटा ग्रुप द्वारा विमानन कंपनी एयर इंडिया के टेकओवर के बाद एयर इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टाटा ग्रुप द्वारा लगातार इसकी बेहतरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैंं। जिसके चलते अब टाटा समूह ने एयर इंडिया की बेहतरी के लिए 500 नये हवाई जहाज खरीदने की डील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डील 100 बिलियन डॉलर की हो सकती है।

Air India order for 500 jets from Airbus, Boeing: एक बड़ी डील

इस डील को नागरिक विमानन इतिहास की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है। बता दें कि इस डील (Air India order for 500 jets from Airbus, Boeing) के तहत एयर इंडिया फ्रांस की कंपनी एयरबस और अमेरिका की कंपनी बोइंग से ये विमान खरीदेगी। बताया जा रहा है कि इस डील को लेकर कंपनी अगले हफ्ते तक आधिकारिक एलान कर सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया, एयरबस से 250 विमान खरीदेगी, जिनमें से 210 सिंगल एस्ले A320neos और 40 वाइड बॉडी A350s विमान होंगे। वहीं बोइंग से खरीदे जाने वाले 220 विमानों में से 190 737 मैक्स नौरोबॉडी जेट्स होंगे और 20 787 वाइडबॉडी जेट्स और 10 777xs विमान होंगे। हालांकि इन ऑर्डर में बदलाव भी हो सकता है। अभी तक एयरबस या एयर इंडिया की तरफ से इस डील की पुष्टि नहीं की गई है।

और पढ़ें- फोर्ड के ऊपर रतन टाटा ने अब एक और बार कृपा की है, उस दिन को टाटा भूले नहीं हैं

280 विमानों की सप्लाई

एअर इंडिया के ऑर्डर के मुताबिक यूरोपीय कंपनी एयरबस कुल 280 विमानों की सप्लाई करेगी। जबकि बाकी विमान बोइंग कंपनी की ओर से सप्लाई किए जाएंगे। इन सभी की डिलीवरी अगले सात से आठ साल में होगी। बता दें कि अभी एयर इंडिया के बेड़े में अधिकतर विमान पुराने हैं। एयर इंडिया अपने विमान के नये बेड़े से एमिरेट्स और कतर एयरवेज जैसी बड़ी एयरलाइंस को चुनौती देने की तैयारी भी कर रही है। एयर इंडिया को खरीदे टाटा ग्रुप को एक साल का समय हो चुका है। ऐसे में टाटा ग्रुप की देखरेख में कंपनी के उभरने के संकेत मिल रहे हैं।

और पढ़ें- अगर वामपंथियों की ओर झुकाव न हुआ होता तो आज टाटा, बिड़ला, अंबानी की रेस में होता ‘मोदी परिवार’

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।

Exit mobile version