Truth of life quotes in hindi : जीवन की सच्चाई हिंदी में

Truth of life quotes in hindi

Truth of life quotes in hindi : जीवन की सच्चाई हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Truth of life quotes in hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

इंसान की अच्छाई पर सब चुप रहते हैं लेकिन चर्चा

उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते हैं।।

दूरियां तो पहले ही आ चुकी थी, इस जमाने में पर

कोरोना ने आकर इल्जाम अपने सर पर ले लिया..।

अपना हिस्सा कभी मांग कर देखो सारे रिश्ते बेनकाब हो जाएंगे

और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो सारे कांटे गुलाब हो जाएंगे

कमियां तो मुझमे भी बहुत है लेकिन, मैं बेईमान नहीं।

थोड़ा सा खुद के लिए भी जी लिया करो

यह वो जमाना  है जिसमें कोई नहीं कहेगा

कि आप थक गए हो आराम कर लो।

तन की खूबसूरती तो एक भ्रम है,

सबसे खूबसूरत तो आपकी वाणी है..

जो चाहे तो दिल जीत ले या चाहे तो दिल चीर दे।

इंसान सब कुछ कॉपी कर सकता है

लेकिन किस्मत और नसीब नहीं..।

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ ,

मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।

अपने दिमाग का इस्तेमाल करें

Also Read-

ताकि आप अपने दिल को एक

अच्छी ज़िन्दगी दे सकें.

ज़िन्दगी का सच यह है कि आपको चुनाव

करना होगा आप जो भी चुनते हैं वही

आपकी ज़िन्दगी की दिशा निर्धारित करता है.

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,

क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते है..

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं,

इंसान की असलियत तो वक्त बताता है।

खुशियां सब कुछ पा लेने में नहीं,

जितना मिला उसमें थोड़ा बाँट देना असली ख़ुशी है।

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे

ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है

इंसान की अच्छाई पर सब चुप रहते हैं लेकिन

चर्चा उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते हैं

जुड़ना बड़ी बात नहीं, जुड़े रहना बड़ी बात है।

अपनी असफलता के लिए

दूसरों को जिम्मेदार मानने से अच्छा है,

अपने अंदर की जो कमियां हैं…

उन्हें सुधार दो वही समझदारी है।

इस धरती का नियम है जैसा बीज वैसा फल

जैसा तुम दोगे वही तुम्हे वापस मिलेगा…

फिर चाहे वो इज्जत हो,

मान सम्मान हो, छल हो, या धोखा।

जिंदगी में जब कभी बुरा वक्त आता है तो

हम यह सोच लेते हैं कहां है भगवान?

हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि

जब इम्तिहान होता है..

तो शिक्षक सामने होकर भी

वह चुप रहता है।

आशा करते है कि Truth of life quotes in hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version