Sting operation के बाद चेतन शर्मा का त्यागपत्र, इसे कहते हैं अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना

चेतन शर्मा ने अपनी भद्द स्वयं की पिटवा ली!

you-either-die-a-hero-or-live-long-enough-to-become-chetan-sharma

Source: Crictoday

Chetan Sharma resign: पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा का नाम पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। इसका कारण है उनका स्टिंग ऑपरेशन, जिससे पूर्व क्रिकेटर के सितारे गर्दिश में आ गए हैं। इस स्टिंग वीडियो में चेतन शर्मा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Chetan Sharma के Sting operation में क्या?

चेतन शर्मा स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर कहते हुए सुने जा सकते हैं, “खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद टीम में बने रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं।”

चेतन ने यह तक कहा कि, “सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच विवाद हो गया था। बुमराह उस सीरीज को खेलने के लिए फिट नहीं थे, लेकिन वो फिर भी खेले।”

चेतन शर्मा ने इसके साथ ही कहा, “पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार की लड़ाई थी।”

जिसके बाद चेतन शर्मा को सीनियर टीम के चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा (Chetan Sharma resign) देना पड़ा। चेतन शर्मा के भारतीय क्रिकेट टीम में योगदान की बात की जाए तो चेतन शर्मा पूर्व भारतीय मीडियम पेसर रह चुके हैं। उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

और पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने तिलक लगाने से इनकार क्यों किया?

इसके बाद उन्होंने दिसंबर 1983 में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय मैच में पदार्पण करने के एक साल बाद, 18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट मैच में भी डेब्यू किया था।

वर्ष 1985 में चेतन शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट चटकाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। चेतन शर्मा ने 1984 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

चेतन शर्मा का वनडे करियर

टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अर्धशतक भी है। चेतन शर्मा ने 23 टेस्ट मैच खेले और 61 विकेट अपने नाम किए। शर्मा का टेस्‍ट करियर 1989 में समाप्‍त हो गया था। उन्‍होंने आखिरी टेस्‍ट 3 मई 1989 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं 11 नवंबर 1994 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ चेतन ने अपना आखिरी वनडे खेला।

यदि चेतन शर्मा के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 65 वनड़े खेलें हैं जिसमें उन्होंने 67 विकेट चटकाए हैं। चेतन शर्मा ने अपना आखिरी वनडे साल 1994 में खेला था।

आपको बता दें कि चेतन शर्मा ने 1987 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट लिए थे। जिसके बाद चेतन शर्मा विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे।

चेतन शर्मा ने राजनीति में भी हाथ आजमाया। 2009 लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से फरीदाबाद सीट पर खड़े हुए, लेकिन सफलता हाथ नही लगी और तीसरे स्थान पर रहे।

और पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं ‘मौलाना’ कहिए, मैदान पर ऐसे बढ़ाते हैं ‘इस्लामिस्ट एजेंडा’

चेतन शर्मा को दिसंबर 2020 में पहली बार भारतीय क्रिकेट का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया। लेकिन चेतन शर्मा को 11 महीने के अंदर ही उनके पद से हटा दिया गया। सात जवनरी 2023 को बीसीसीआई ने नई चयन समिति का एलान किया और चेतन शर्मा को फिर से मुख्य चयनकर्ता चुना गया। हालांकि, इस बार उन्हें कारनामों के कारण मात्र 42 दिन के अंदर ही इस्तीफा (Chetan Sharma resign) देना पड़ा है।

चेतन शर्मा ने जो उपलब्धियां भारतीय क्रिकेट में हासिल की उन्हें वो ज्यादा दिन तक संजोकर रखने में असमर्थ रहे। जिसके कारण अब अपने कारनामों के बूते अंत में उन्हें भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा (Chetan Sharma resign) देने ही पड़ा।

अब भविष्य में जब भी चेतन शर्मा को लेकर बात की जाएगी तो विश्व कप में चेतन शर्मा द्वारा ली गई हैट्रिक के साथ-साथ उनके स्टिंग ऑपरेशन का भी जिक्र किया जाएगा।

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।

Exit mobile version