TFI पुनः सत्य सिद्ध हुआ: सिसोदिया का केजरीवाल ने छोड़ा साथ

होनी को कौन टाल सकता है?....

“अरे मनीष भाई को आप चोर कैसे बोल सकते हैं?”

“हम सावरकर की औलाद नहीं, हम भगत सिंह के अनुयाई हैं जी….”

“मनीष सिसोदिया के लिए पूरा दिल्ली सड़कों पर उतर आएगा”

कुछ माह पूर्व कुछ ऐसे ही प्रवचन देते थे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल। परंतु “रात गई बात गई” को इतना गंभीरता से लेंगे केजरीवाल।, किसी ने न सोचा था।

इस लेख में पढिये कि आखिर क्यों अरविन्द केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को उसके हाल पर छोड़ दिया, और इसके क्या परिणाम भविष्य में होंगे।

सब कुछ ठीक नहीं

आपको भली भांति ज्ञात होगा कि दिल्ली के आबकारी घोटाले के प्रमुख आरोपी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था, “दिल्लीवाले मेरा परिवार हैं। अगर मैं जेल गया तो मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी, उसका ख्याल रखना। मेरी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए और मेरी पत्नी ने हमेशा मेरा साथ दिया”।

अब ऐसे में सिसोदिया के परम मित्र केजरीवाल कैसे चुप रहते? महोदय ने इनकी गिरफ़्तारी पर कहा, “अरे इतने संत महात्मा आदमी को तुमने उठाके जेल में डाल दिया”। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल से जब भी कुछ पूछा जाता तो बस वो यही कहते कि मनीष एक शरीफ आदमी, देशभक्त है। अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था कि “We will take care of ur family Manish, don’t worry” परंतु अब ये देखिए :

अभी कुछ दिनों पहले की क्लिप है, जहां एक कूड़ा डंपसाइट से संबंधित कार्यक्रम में भाग लेने अरविन्द केजरीवाल आए थे। जब उनसे सिसोदिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी ही सफाई से कहा, “अभी काम पे फोकस करते हैं, उसके बारे में अलग से बात करेंगे!”

और पढ़ें: Manish Sisodia Arrest: अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया को भिजवाया जेल?

मनीष के बंगले में आतीशी का गृह प्रवेश

परंतु ये तो मात्र प्रारंभ था। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया के बंगले को नवनियुक्त मंत्री आतीशी को आवंटित कर दिया गया है। बता दें कि आतीशी को इस महीने की शुरुआत में ही मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। इतना ही नहीं, मथुरा रोड पर एबी-17 स्थित सिसोदिया के इस सरकारी बंगले को मनीष सिसोदिया के परिवार को खाली करने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है, यानि पांच दिन में सिसोदिया के परिवार को इस को छोड़कर किसी नए ठिकाने पर रहना होगा। हालांकि कुछ सूत्रों ने इस खबर का खंडन भी किया है।

वहीं इस प्रकरण पर भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी के आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि “सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और उनके परिवार की देखभाल करने का वादा किया था। लेकिन उन्हें तुरंत ही मंत्री पद से हटा दिया गया, जबकि सत्येंद्र जैन को नौ महीने तक मंत्री पद पर रखा गया था जब वह जेल में थे। अब। सिसोदिया को बंगला खाली करने के लिए कहा गया है ताकि इसे आतिशी को आवंटित किया जा सके।“

और पढ़ें: Manish Sisodia, Satyendar Jain resign: अचानक केजरीवाल ने सिसोदिया-जैन को कैबिनेट से निष्कासित क्यों कर दिया?

TFI का पूर्वानुमान सत्य सिद्ध हुआ….

तो अब अब प्रश्न यही है कि मनीष सिसोदिया के प्रकरण में केजरीवाल आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों कर रहे हैं? आतिशी को मनीष सिसोदिया का बांग्ला आवंटित होते ही बंगले से मनीष की नेम प्लेट हटा दी गई। बता दें कि पिछले 8 वर्षों में केजरीवाल मंत्रिमंडल से अब तक 7 मंत्रियों को कुर्सी छोड़नी पड़ी है। इनमें जितेंद्र तोमर, कपिल मिश्रा, संदीप सिंह, राजेंद्र पाल गौतम, आसिम खान, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया का नाम सम्मलित  हैं।

लेकिन जैसा कि हमने पूर्व में कहा था, मनीष सिसोदिया पार्टी के अरविंद केजरीवाल के बाद सबसे बड़ा चेहरा थे ऐसे में इस्तीफा इतनी जल्दी स्वीकृत होना कोई सामान्य बात नही है। ऐसे ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन 9 महीने से जेल में बंद हैं और गिरफ्तारी के बाद भी उन्हें हटाने से केजरीवाल ने इनकार कर दिया था। यानि इतने महीने जेल में रहते हुए भी सत्येन्द्र बाबू मंत्री पद पर बने हुए थे। ऐसे जब मनीष सिसोदिया से ही क्यों इतनी जल्दी इस्तीफा ले लिया गया? क्या अब केजरीवाल को मनीष की उपस्थिति “काट रही है”?

शायद इसीलिए हाल में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भलस्वा लैंडफिल साइट के दौरे पर गए थे। यहाँ पर केजरीवाल मनीष सिसोदिया पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर से भागते दिखे। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि- ‘सर, मनीष के खिलाफ सीबीआई ने एक बार केस दर्ज किया है’, इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा- “उसको अलग से करेंगे, सारा दिन वही चलता रहता है, काम भी तो करलो थोड़ा सा।

और पढ़ें: मनीष सिसोदिया को बचाने आम आदमी पार्टी का नया पैंतरा

शायद इसीलिए भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी  अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- “मनीष सिसोदिया की उपयोगिता पूरी हो गई। अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अनायास ही छोड़ दिया है और अब उनके बारे में सवालों से भी बच रहे हैं। उनका बचाव करना तो दूर की बात है। केजरीवाल पूरी तरह से भरोसा करने लायक नहीं हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने सिसोदिया को छोड़ा है वह अपने आप में सबक है”।

कभी जो केजरीवाल मंचों से चीख चीखकर मनीष सिसोदिया की प्रशंसाओं के पुल बांधा करते थे, उन्हें ईमानदार, और देशभक्त कहकर उनका गुणगान करते थे। आज वही केजरीवाल मनीष प्रकरण पर बात करने के ही इच्छुक नही है। बात तो ये भी हो रही हैं कि आबाकारी नीति घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को तो केजरीवाल ने बली का बकरा बनाया है और काम हो जाने के बाद सिसोदिया को उनके हाल पर छोड़ दिया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अब मनीष सिसोदिया की सेवा केजरीवाल के लिए समाप्त हो चुकी है।

आपको हमारा वीडियो कैसा लगा, कमेन्ट सेक्शन में अवश्य बताएँ!

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें

Exit mobile version