Government Funded Media BBC: “सरकारी मीडिया” क्या बोला, इनकी सुलग गई!

हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है!

Government Funded Media BBC: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन यानि ‘बीबीसी’ अपना एंजेड़ा परोसने के लिए विश्वभर में विख्यात है। ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व ही बीबीसी ने अपने एंजेड़े अधीन किस प्रकार से वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया था। अब  सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर  बीबीसी के ट्विटर हैंडल पर उसे सरकारी पैसों से चलने वाली मीडिया का लेबल दे दिया है। BBC के ट्विटर हैंडल के नीचे ‘Government Funded Media’ यानि सरकारी पैसे से चलने वाला मीडिया संस्थान लिख दिया गया है।

ट्वीटर ने BBC को दिया ‘Government Funded Media’ का लेबल

वहीं ट्वीटर द्वारा BBC को ‘Government Funded Media’ का लेबल दिए जाने के बाद बवाल मच गया है और बीबीसी बौखला उठा, बीबीसी ने ट्विटर के इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि हम हमेशा से स्वतंत्र रहे हैं और आगे भी इसी तरीके से काम करना जारी रखेंगे। बीबीसी ने कहा कि वो इस मामले में ट्विटर से बात करके मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। बीबीसी ने सफाई दी है कि हमें लाइसेंस फीस के जरिए सिर्फ ब्रिटेन की पब्लिक फंड देती है।” वहीं मस्क ने भी एक ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए कहा, “आखिर ये बीबीसी का पूरा मतलब क्या है? मैं हर बार भूल जाता हूँ।”

और पढ़ें: एक बार फिर बीबीसी को भारत में प्रतिबंधित करने का वक्त आ गया है?

अब बीबीसी कितना स्वतंत्र है ये तो किसी छिपा नही है। उसकी पत्रकारिता एंजेड़ा कूट कूटकर भरा होता है। जिससे हर कोई परिचित हो चुका है ।  अक्सर ब्रिटिश सरकार का प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप लगता रहा है। अब अगर अब ऐसे में ट्विटर बीबीसी को सरकारी पैसों से चलने वाली मीडिया का लेबल देता है तो किसी को अधिक आश्चर्य नही होना चाहिए। हमेशा ये मीडिया संस्थान अपने प्रोपेगंडा के चलते सुर्खियां में रहा है।

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें.

Exit mobile version