Project Tiger: बाघ संरक्षण में फ्रंटफुट पर खेल रहा भारत

टीम वर्क इसे ही कहते हैं

Project Tiger

Project Tiger: एक समय था, जब भारत समेत संसार के कोने कोने से बाघ ऐसे गायब हो रहे थे, जैसे गधे के सर से सींग। स्थिति ऐसी थी कि 2010 आते आते कुछ 1411 ही बाघ संसार में बचे हुए थे।

परंतु वो कहते हैं न, अंधकार के बाद प्रकाश निश्चित है, वैसे ही बाघ संरक्षण में भारत की मेहनत रंग ला रही है। जो कार्य 1973 में “प्रोजेक्ट टाइगर” (Project Tiger) से प्रारंभ हुआ था, उसका सकारात्मक परिणाम अब निकल रहा है।

Also Read: कर्नाटक कांग्रेस की करुण पुकार : “हमें राहुल से बचाओ”!

अभी हाल ही में दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया पर भारत के बाघ संरक्षण अभियान (Project Tiger) की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है, जिसके पीछे अब बाघों की वैश्विक संख्या 3100 से अधिक हो चुकी है। सब कुछ ठीक रहा, तो 2030 तक यह संख्या 5000 के पार भी जा सकती है, जिसमें मोदी सरकार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें.

Exit mobile version