Cadbury Bournvita controversy: क्या Cadbury के लिए सुझाव देना भी अपराध है?

ये एक्सेप्टेबल नहीं है!

Cadbury Bournvita controversy

किसी समय यह कहावत बहुत चलती थी, “निंदक नियरे राखिए, आँगन कुटी छवाए, बिन पानी साबुन बिना, निर्मल करे सुभाए”! Cadbury Bournvita controversy : परंतु जो काम Cadbury ने इस समय किया है, उसने ट्विटर पर बवाल मचा रखा है, और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन लोगों का आलोचना से छत्तीस का आंकड़ा है।

Cadbury Bournvita controversy

वो कैसे? असल में Foodpharmer ने एक वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किया था। इसमें उन्होंने बोर्नविटा नामक एनर्जी ड्रिंक में शक्कर की मात्रा पर सवाल उठाया और कहा कि ये बच्चों के लिए बहुत हानिकारक है।

परंतु आश्चर्यजनक रूप से इस पर स्पष्टीकरण जारी करने या कुछ विचार करने के बजाए Cadbury ने उलटे Foodpharmer को बिना किसी ठोस कारण के कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, जिसक कारण उसे वीडियो हटाने पर विवश होना पड़ा। क्या गलत को गलत बताना इतना बड़ा अपराध है?

Also Read: राधाकिशन दमानी- एक साइलेंट बिलेनियर जिसने D Mart को बुलंदियों पर पहुंचा दिया

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें.

Exit mobile version