दुनिया में प्यार जब बरसे, न जाने दिल ये क्यों तरसे” …
Upcoming Bollywood Movies 2023: अरे नहीं बंधुओं, ये समस्या हमारी नहीं, उन सभी लोगों की है, जो सोच रहे थे कि “पठान” और “किसी का भाई किसी का जान” बॉलीवुड को वापिस ट्रैक पर ले आएगा। परंतु पैन इंडिया बिरादरी न भी अभी तक कोई बहुत बड़ा तीर नहीं मारा है। भारतीय सिनेमा के लिए प्रथम ट्राइमेस्टर एकदम अंग्रेज़ी भोजन की भांति सिद्ध हुआ : बेस्वाद और फीका।
इस लेख में पढिये भारतीय सिनेमा के आगामी शेड्यूल (Upcoming Bollywood Movies 2023), और अगले तीन माह भारतीय सिनेमा के लिए क्यों बहुत महत्वपूर्ण है।
बॉलीवुड के लिए इस पार या उस पार
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बॉलीवुड को कोई विशेष सफलता नहीं हाथ लगी है, जिसके बल पर कह सके कि “बॉलीवुड इज बैक”! कृपया पठान के डाय हार्ड पंखे कमेन्ट सेक्शन गंदा करने का कष्ट न करें, आपके लिए बॉयकॉट मंडली पर्याप्त है।
परंतु हास परिहास से इतर बॉलीवुड के लिए इस समय काफी विकट स्थिति है। “तू झूठी मैं मक्कार” को छोड़कर कोई भी फिल्म सुपरहिट के करीब भी नहीं आई। ऐसे में मई के अंत तक कोई भी फिल्म नहीं है, जो बॉलीवुड की खोई हुई साख को पुनर्स्थापित कर पाए।
ऐसे में जून से बॉलीवुड के पास एक नहीं, अनंत अवसर है अपने आप को मोर्चे पर वापिस लेने के लिए। सर्वप्रथम प्रस्तावित है शाहरुख खान की “जवान”, जो ये तय करेगी कि “पठान” के कलेक्शन सत्य थे या फर्जी। परंतु चूंकि केवल एक माह शेष है, और कोई हलचल नहीं मच रही, इसलिए संभव है कि ये फिल्म रिपोर्टों के अनुसार अक्टूबर तक रिलीज़ होंगी।
परंतु खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। जिन दो अभिनेताओं ने पिछले वर्ष बॉलीवुड की साख बचाई थी, उनके पास अपने आप को सिद्ध करने के लिए एक अवसर और है। कार्तिक आर्यन ने पिछले वर्ष “भूल भुलैया 2” और “फ्रेडी” से सिद्ध किया था कि उन्हे हल्के में न ले। परंतु इस वर्ष उनके लिए स्थिति बहुत बढ़िया नहीं रही। “तू झूठी मैं मक्कार” में वे केवल एक कैमियो तक सीमित थे, तो वहीं “शहज़ादा” बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप सिद्ध हुई। अब अजय देवगन की “भोला” का ऐसा हाल तो नहीं हुआ, परंतु “दृश्यम 2” की भांति वे बॉक्स ऑफिस पर अपना भौकाल नहीं दिखा पाए।
लेकिन जून के अंत तक दोनों के पास अपने आप को ट्रैक पर लाने के लिए दो महत्वपूर्ण अवसर (Upcoming Bollywood Movies 2023) है। 23 जून को अमित शर्मा की “मैदान” आ रही है, जिसमें अजय देवगन भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग के प्रणेता, सैयद अब्दुल रहीं की भूमिका को आत्मसात करेंगे, और टीज़र से कम से कम तो इतना स्पष्ट है कि वे इस भूमिका को लेकर गंभीर है। वहीं कार्तिक “सत्यप्रेम की कथा” के माध्यम से पुनः अपने प्रिय Genre यानि रोमांटिक कॉमेडी में हाथ आजमाएंगे, और जो जगह आयुष्मान खुराना की असफलता से खाली हुई, उसे वे पूरा करने का प्रयास भी करेंगे।
और पढ़ें: ISRO जासूसी मामला: नंबी नारायण के शोषण के पीछे अमेरिका था? CBI ने High Court में क्या बताया?
बहुभाषीय सिनेमा को भी आक्रामक बनना होगा
परंतु परीक्षा की घड़ी केवल बॉलीवुड के लिए नहीं है। विगत कुछ वर्षों में बहुभाषीय सिनेमा ने अपने लिए जो स्थान बनाया है, उसे सुनिश्चित करने के लिए उन्हे और अधिक आक्रामक होना होगा। 2023 को प्रारंभ हुए चार माह हो चुके हैं, और पिछले वर्ष की तुलना में इस समय पैन इंडिया मार्केट तनिक ठंडा दिख रहा है। इस विषय में मणि रत्नम पहले से ही तैयार है, और ‘पोन्नियन सेल्वन’ के द्वितीय संस्करण के माध्यम से वे वही सिद्ध करना करते हैं। परंतु वे वास्तव में कितने गंभीर है, ये तो फिल्म के प्रदर्शन के बाद पता चलेगा, जो 28 अप्रैल को प्रस्तावित है।
लेकिन मणि रत्नम अकेले नहीं है। हाल ही में तेलुगु लेखक एवं निर्देशक प्रशांत वर्मा अपनी बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो यूनिवर्स के साथ तैयार है, जिसका प्रथम संस्करण यानि “हनुमान” 12 मई को प्रदर्शन के लिए प्रस्तावित है। यह फिल्म 21 भाषाओं में संसार भर में प्रदर्शित होने वाली है, और इसके टीज़र को देखकर कोई विश्वास करने को तैयार नहीं है कि यह संभवत: 50 करोड़ से भी कम के बजट में बनी है। इसके अतिरिक्त ओम राऊत की “आदिपुरुष” भी जून में प्रदर्शन के लिए प्रस्तावित है। परंतु ये फिल्म क्या रामायण के साथ न्याय कर पाएगी या नहीं, ये तो मूल ट्रेलर देखकर ही पता चलेगा।
और पढ़ें: ‘रियल स्टार’ से ‘रील स्टार’ तक: विद्या बालन के पतन की अद्भुत गाथा
Upcoming Bollywood Movies 2023: आगे क्या?
परंतु असली मुकाबला तो सावन में प्रस्तावित है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 11 अगस्त 2023 को लगभग 22 वर्ष बाद, भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा क्लैश प्रस्तावित है। इसमें एक नहीं, लगभग 4 चार फिल्में एक दूसरे से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी, जिसमें से दो तो बॉलीवुड के भविष्य को तय करेगी।
वो कैसे? एक फिल्म है “एनिमल”, जिसके माध्यम से संदीप रेड्डी वांगा भारतीय सिनेमा में वापसी करेंगे। “तू झूठी मैं मक्कार” जैसे सफल रॉम कॉम के बाद रणबीर कपूर अब एक विशुद्ध एक्शन ड्रामा में दिखेंगे, जिसमें वे बॉबी देओल और अनिल कपूर से दो दो हाथ करते हुए दिखेंगे। परंतु रणबीर कपूर को टक्कर देने और कोई नहीं, अपितु बॉलीवुड के डार्क हॉर्स, सन्नी देओल आ रहे हैं, और वो भी “गदर 2” के साथ।
लेकिन इन दोनों को टक्कर देने के लिए चिरंजीवी और रजनीकान्त ने भी कमर कस ली है। जहां तमिल सिनेमा में रजनीकान्त “जेलर” के माध्यम से दांव दिखाएंगे, तो वहीं चिरंजीवी “भोला शंकर” में मुख्य भूमिका में दिखेंगे, जो कथित तौर पर अजीत की बहुचर्चित ब्लॉकबस्टर “वेदलम” का रीमेक है। अब कौन सी फिल्में भारतीय सिनेमा को पटरी पे लाएंगी, ये देखने के लिए अगले 3 माह सिल्वर स्क्रीन पर विशेष फोकस रखने की आवश्यकता है।
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।