Rahul Gandhi flying kiss row: यदि कोई ऐसा क्षेत्र है जो मनोरंजन और नाटक की अंतहीन धारा देने में कभी विफल नहीं होता है, तो वह भारतीय राजनीति का क्षेत्र है। जितना रोमांच या हास्य आपको बड़े बड़े बॉलीवुड ब्लॉकबस्टरों से न मिले, उससे भी अधिक मिर्च मसाला हमारी भारतीय राजनीति आपको उपलब्ध कराने को तत्पर है!
भाजपा के स्टार प्रचारक, श्री राहुल गांधी ने क्या धमाकेदार वापसी की है। आये भी कैसे, हमें रामायण का अपना निजी संस्करण प्रदान करके। इस पुनर्कथन में, हनुमान उस कष्टप्रद लंका-दहन व्यवसाय से दूर रहते हैं और इसके बजाय, हमारे माननीय प्रधान मंत्री मोदी रावण की भूमिका निभाते हैं। लेकिन ये तो प्रारम्भ है! राहुल के अनुसार, अमित शाह की बुद्धिमान सलाह और अडानी की औद्योगिक कौशल निश्चित रूप से आधुनिक कुंभकर्ण और मेघनाद बनाते हैं। स्मरण रहे, यहाँ व्यंग्य की एक बूँद भी नहीं है!
Rahul Gandhi shld read Ramayan
Rahul says Ravan used to listen to Meghnad & Kumbhakaran
Kumbhakaran didn't even know what Ravan did, was sleeping. When he woke up he told Ravan that what he did was wrong.
Even Meghnad till end requested to go in sharan of Ram. pic.twitter.com/z3Cm9sho5F
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) August 9, 2023
परन्तु राहुल जी अकेले नहीं थे। लगातार कमजोर हो रही समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाली डिंपल यादव के लिए यह एक अच्छा मौका था। शोकपूर्ण ढंग से अपना सिर हिलाते हुए, उन्होंने तथाकथित “बढ़ती महंगाई” की निंदा करते हुए घोषणा की कि मात्र 500 रुपये में एक साधारण थाली भी नहीं खरीदी जा सकती। यही लोग महंगाई के बचाव में कहते थे कि 12 रुपये में एक गरीब का पेट भर जाता था. समय समय की बात है!
Meet Dimple Yadav
She is Samajwadi Party MP & wife of Akhilesh Yadav
She says a thali costs more than Rs 500
In which world is she living? pic.twitter.com/NFDIsZSKtb
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳( Modi Ka Parivar ) (@mvmeet) August 8, 2023
और पढ़ें: राजदीप की मिडिल क्लास को अजब गजब कुंठा!
परन्तु ये तो कुछ भी नहीं था. अमित शाह के रोस्ट रैप को अलग रखें, तो २०१८ की भांति राहुल बाबा ने इस बार भी एक अचूक अस्त्र का प्रयोग किया: स्मृति ईरानी के विरुद्ध फ्लाइंग किसाअस्त्र का! हम मजाक नहीं कर रहे! पिछली बार जितना प्रभाव Rahul Gandhi आँख मटकाने से नहीं सिद्ध कर पाए, उसकी कमी वे स्मृति ईरानी को flying kiss देकर पूरी करना चाहते थे.
"It is only a misogynistic man who can give a flying kiss to a Parliament which seats female members of Parliament" – Smriti Irani objects to Rahul Gandhi's behaviour while leaving parliament pic.twitter.com/hkgv07MUVy
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 9, 2023
ऐसी दुनिया में जहां बहसें और चर्चाएं अक्सर पेशेवर कुश्ती मैचों जैसी हो सकती हैं, राहुल गांधी ने एक बार फिर खुद को राजनीतिक भव्यता का निर्विवाद राजा साबित कर दिया है। अप्रत्याशित भाव-भंगिमा, सही समय पर चुटकी लेने और साहसी छेड़खानी में उनकी महारत किसी से पीछे नहीं है। आगे बढ़ें, बॉलीवुड के दिलों की धड़कन, क्योंकि मंच अब हमारे अपने राजनीतिक कैसानोवा की करिश्माई उपस्थिति से सुशोभित है।
इसलिए, जैसा कि हम उत्सुकता से संसदीय तमाशे का इंतजार कर रहे हैं जो सामने आने वाला है, आइए संसद के सितारों, उन बहादुर आत्माओं को बधाई दें जो नाटकीय प्रतिभा के साथ देश की आशाओं और सपनों के वजन को संतुलित करते हैं। आख़िरकार, आप और कहाँ महाकाव्यों का पुनर्कथन, थाली की कीमतों का विलाप, और स्नेह की हवाई अभिव्यक्तियाँ एक ही स्थान पर देख सकते हैं? केवल भारतीय राजनीति की जादुई दुनिया में, मेरे मित्रों, केवल भारतीय राजनीति की जादुई दुनिया में।
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।