अपने कुत्ते को स्टेडियम में घुमाने वाली IAS officer Rinku Dugga को मिली “कम्पल्सरी रिटायरमेंट”!

अंत भला तो सब भला!

स्मरण है वह IAS officer Rinku Dugga, जिन्होंने एक पूरे स्टेडियम को अपना निजी संपत्ति बनाकर अपने कुत्ते को टहलाती थी? अब ये सामने आया है कि इन्हे “कम्पल्सरी रिटायरमेंट”, यानी ज़बरन सेवानिवृत्ति प्रदान की गई है!

इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट अनुसार, IAS officer Rinku Dugga को सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति उनके करियर के रिकॉर्ड के आधार पर दिया है। अभी वे अरुणाचल प्रदेश के इंडिजिनियस अफेयर्स डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सिक्रेटरी के तौर पर तैनात थीं। इंडियन एक्सप्रेस ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया है कि रिंकू दुग्गा को फंडामेंटल रूल्स (एफआर) 56 (जे), केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत रिटायर किया गया है।

और पढ़ें- दिल्ली के ‘बाबू’ को अपने कुत्ते को टहलाना था इसलिए एथलीटों के लिए बंद कर दिया गया त्यागराज स्टेडियम

सरकार किसी भी अधिकारी को रिकॉर्ड के आधार पर जनहित में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे सकती है। इस मामले में अभी अधिकारी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। IAS officer Rinku Dugga और उनके पति संजीव खिरवार दोनों ही अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शाषित (AGMUT) काडर के 1994 बैच के अधिकारी हैं।

बता दें कि पिछले साल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हुआ था। दिल्ली सरकार के अधीन आने वाला यह स्टेडियम 2010 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बना था। वीडियो में आईएएस को कुत्ते के साथ स्टेडियम में टहलते देखा गया था। उस समय IAS officer Rinku Dugga के पति खिरवार दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) थे। दुग्गा और उनके पति आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार पिछले साल दिल्ली के एक स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवादों में आए थे। इसके बाद दुग्गा का अरुणाचल प्रदेश तो खिरवार का लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया था। अब दुग्गा को जबरन रिटायरमेंट दे दिया गया है।

और पढ़ें- कुत्ते से प्यार करने वाले बाबू का लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया। क्षमा करें, ये तो कोई ‘दंड’ नहीं है

सरकार किसी भी अधिकारी को रिकॉर्ड के आधार पर जनहित में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे सकती है। इस मामले में अभी अधिकारी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। IAS officer Rinku Dugga और उनके पति संजीव खिरवार दोनों ही अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शाषित (AGMUT) काडर के 1994 बैच के अधिकारी हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हुआ था। दिल्ली सरकार के अधीन आने वाला यह स्टेडियम 2010 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बना था। वीडियो में आईएएस को कुत्ते के साथ स्टेडियम में टहलते देखा गया था। उस समय खिरवार दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) थे।

इंडियन एक्सप्रेस ने एक कोच के हवाले से बताया था, “हम पहले यहाँ 8-8:30 बजे तक ट्रेनिंग कराते थे। लेकिन अब हमें शाम के 7 बजते ही स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा जाता है ताकि अधिकारी अपने कुत्ते को टहला सकें। इस वजह से हमारी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस पर असर पड़ रहा है।” हालाँकि खिरवार ने इन आरोपों को सरासर गलत बताया था। उनका कहना था कि वे ‘कभी-कभी’ अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में टहलाने के लिए ले जाते हैं। लेकिन इससे एथलीटों के प्रैक्टिस पर कोई असर पड़ने से उन्होंने इनकार किया था। परन्तु अब पछताय होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत!

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।

Exit mobile version