लगता है कनेडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जी20 की बेइज्जती से कुछ भी सीखने को तैयार नहीं है! हाल ही में दोनों देशों के बीच जारी मुक्त व्यापार समझौत वार्ता (Free Trade Agreement Negotiations) रुक गई है। कहा जा रहा है कि कुछ ऐसे घटनाक्रम हुए हैं, जिनका असर इस वार्ता पर पड़ा है।
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच के कुछ राजनीतिक घटनाक्रमों का सीधा असर इस वार्ता पर पड़ा है। कहा जा रहा है कि जब इन मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा, उसके बाद ये वार्ता फिर से शुरू की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि कनाडा अपने घरेलू राजनीति की वजह से भारत की चिंताओं को लगातार नजरअंदाज करता आ रहा है। ऐसी स्थिति में इस वार्ता को जारी नहीं रखा जा सकता है। हालाँकि, अधिकारी ने यह भी कहा कि दोनों सरकारों के बीच मुद्दे सुलझने के बाद बातचीत फिर से शुरू होगी। इसे सिर्फ एक विराम बताया है। इससे पहले ये खबरें आ रही थीं कि भारत और कनाडा इस साल के अंत तक अंतरिम व्यापार समझौते पर पहुँच सकते हैं। इस तरह के समझौते में आमतौर पर समझौते में शामिल देश अपने बीच व्यापार की जाने वाली वस्तुओं पर सीमा शुल्क को काफी कम या खत्म कर देते हैं।
⚡️⚡️India-Canada Free Trade Agreement (FTA) negotiations paused:
Due to certain political developments in Canada, Canada-India FTA negotiations stand paused. Talks to resume once issues are settled between both the govts: Sources to ANI
(File photo) pic.twitter.com/ZuFGP5sYce— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 15, 2023
Another epic Trudeau failure, India is done with this virtue signalling clown. https://t.co/SSsY3iFZFf
— Rex Glacer (@rexglacer) September 8, 2023
और पढ़ें: भारत में भद्द पिटवाने के बाद मोदी सर्कार को मनाने चले ट्रूडो!
विगत कई माह से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में काफी खटास आई है, जिसके पीछे एक प्रमुख कारण कनाडा के वर्तमान प्रशासन द्वारा भारत विरोधी तत्वों को निरंतर बढ़ावा देते रहना.
जब जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत में थे, उस दौरान भी खालिस्तानी अलगाववादियों ने वहाँ के एक राज्य ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक ‘जनमत संग्रह’ आयोजित किया था। खालिस्तानी अलगाववादियों ने उस दौरान भारतीय नेतृत्व के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल और भारत की अखंडता के खिलाफ टिप्पणी की थी।
Justin Trudeau being Summer Slammed by an India news outlet for 9 straight minutes. 🫡
I guess they did not like Trudeau’s comments, and lecture to India at the G20? 🤡
Its well worth your time! ⌚️#trudeau pic.twitter.com/cQ40QQeIV0
— Contrarian (@ContrarianTribe) September 10, 2023
कनाडा में स्थित एक गुरुद्वारा में भारतीय राजनयिकों की तस्वीरें लगा कर उनकी हत्या के लिए उकसाया है। साथ ही इसमें 2 खालिस्तानी आतंकियों की तस्वीरें भी लगी हैं। इनमें से एक तस्वीर 1985 में ‘एयर इंडिया’ की फ्लाइट में बम डाल कर 329 लोगों की जान लेने वाले आतंकी तलविंदर सिंह परमार की तस्वीर लगी है, जो ‘बब्बर खालसा’ का संस्थापक था। एक तस्वीर 2023 में संदिग्ध रूप से मार डाले गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की है।
शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन यानी 10 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से खालिस्तानी आतंकियों की भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर की थी। भारत के आधिकारिक बयान में कहा गया था कि ये खालिस्तानी आतंकी कनाडा में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा को भड़का रहे हैं और भारतीय समुदाय के लोगों को धमकी दे रहे हैं। ऐसे में जस्टिन ट्रूडो अपने हाथों से यदि कनेडा का नहीं, तो अपना विनाश तो निश्चित ही लिख रहे हैं!
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।