वित्त वर्ष 2024 के आखिरी कारोबारी सत्र गुरुवार को समाप्त हो गया। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते बाजार बंद रहेंगे। FY 2024 के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 655.04 अंक की बढ़त के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 203.25 अंक चढ़कर 22,326.90 अंक पर बंद हुआ। निवेशकों के लिहाज से यह साल जबरदस्त रहा।
सेंसेक्स, निफ्टी, सोना और क्रूड में निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला। वहीं, चांदी ने निराश किया। चांदी ने एफडी से कम रिटर्न दिया। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2024 तक निफ्टी ने सबसे अधिक रिटर्न दिया। निफ्टी ने एक वित्त वर्ष में 17359 से 22236 अंक तक चढ़ा। इस तरह निफ्टी में 4967 अंकों का उछाल आया। निफ्टी में निवेश करने वाले निवेशकों को रिटर्न के लिहाज से देखें तो निफ्टी ने सबसे अधिक 28.61% का रिटर्न दिया।
और पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर से अब इस कानून को हटाने पर हो रहा विचार।
निवेश का सुरक्षित ठिकाना बना रहा सोना
एचडीएफसी सिक्योरीटीज के कमोडिटी एवं करंसी प्रमुख अनुज गुप्ता के अनुसार, सेंसेक्स और निफ्टी में जरूर तेजी रही है लेकिन सुरक्षित निवेश का ठिकाना सोना बना रहा। सोने ने इस वित्त वर्ष में तेजी का नया रिकॉर्ड बनाया।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमत पहली बार 2200 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची तो देश में सोने का भाव 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। ये सोने का नया रिकॉर्ड लेवल रहा।
कोरोना संकट काल या फिर रूस-यूक्रेन जंग के बीच सोने में निवेश में बड़ा उछाल दर्ज किया गया और निवेशकों का सुरक्षित ठिकाना बना। यह ट्रेंड जारी है। इस साल दिवाली तक सोने का भाव 68000 तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, चांदी का भाव 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच जाएगा।
स्मॉल और मिड कैप ने मजा किरकिरा किया
वित्त वर्ष की शुरुआत से स्मॉल और मिड कैप शेयरों में बंपर तेजी रही। कई स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया। रेलवे से जुड़े कई शेयर ने निवेशकों को 100% से लेकर 200% तक रिटर्न दिया।
मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे। हालांकि, अंत आते-आते जबरदस्त पिटाई ने निवेशकों को निराश कर दिया। कई स्टॉक्स में 40% से लेकर 50% फीसीदी तक की बड़ी गिरावट आ गई। वहीं, लंबे समय से सुस्त पड़े लॉर्ज कैप स्टॉक्स में चाल लौट आई।
निवेशक कहां लगाएं दांव
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप इक्व्टिी में निवेश करते हैं तो लॉर्ज कैप के साथ जाना बेहतर होगा। मिड और स्मॉल कैप में अभी भी वैल्यूएशन का इश्यू है। इसलिए बड़ी गिरावट संभव है। वहीं लॉर्ज कैप यहां से आगे ही जाएंगे। अगर सोने और चांदी की बात की जाए तो लंबी अवधि में दोनों बेहतर प्रदर्शन का दम रखते हैं।
इसलिए सुूरक्षित निवेश वाले इसमें निवेश कर सकते हैं। एफडी पर सबसे बेहतर ब्याज पाने का मौका अभी है। आने वाले समय में आरबीआई रेपो रेट में कटौती करेगा। उसके बाद एफडी पर ब्याज में कमी का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
निवेशकों ने कमा डाले 128 लाख करोड़
शेयर बाजार में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 128.77 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। यानी निवेशकों की इतनी कमाई 1 अप्रैल 2023 से लेकर 28 मार्च 2024 तक की। इस तरह बीते 12 महीने में कई शेयर ने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया।
सात मार्च को मानक सूचकांक सेंसेक्स रिकॉर्ड 74,245.17 के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसके साथ, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2023-24 में 1,28,77,203.77 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,97,099.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
चुनावी साल: संभलकर करें निवेश
नए वित्त वर्ष की शुरुआत चुनावी साल में हो रही है। लोकसभा का चुनाव चल रहा है। जून महीने में रिजल्ट आएगा। ऐसे में शेयर मार्केट और कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट चुनावी साल में निवेशकों को संभलकर निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि मार्केट में बड़ा उतार—चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निवेशकों को काफी सावधानी से निवेश करने की जरूरत है।
और पढ़ें:- शिपिंग इंडस्ट्री में भारत की क्या है भूमिका? जानें सब कुछ।