परेशानी उन लोगों को है… CJI के घर गणेश पूजा में जाने पर पीएम मोदी का विरोधियों को जवाब

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल हुए थे पीएम मोदी

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य न्यायाधीश के घर गणेश पूजा में शामिल होने पर जवाब दिया है। पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में एक सभा के दौरान कहा कि समाज को बांटने की कोशिश करने वाले कुछ लोग गणेश उत्सव से चिढ़ते हैं। मेरे गणपति पूजा कार्यक्रम में शामिल होने से कांग्रेस के लोग उत्तेजित हैं। ये सत्ता के भूखे लोग हैं। पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे।

सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी: मोदी

पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब हम गणपति बप्पा को विदाई दे रहे हैं तो मैं एक विषय इसी से जुड़ा उठा रहा हूं। गणेश उत्सव हमारे लिए सिर्फ आस्था का पर्व ही नहीं है, गणेश उत्सव ने हमारी आजादी में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। जब सत्ता की भूख में अंग्रेज देश को बांटने में लगे थे। बांटो और राज करो ये अंग्रेजों का हथियार बन गया था। तब लोकमान्य तिलक ने गणेश उत्सव के सार्वजनिक आयोजनों के जरिए भारत की आत्मा को जगाया था। बांटो और राज करो की नीति पर चलने वाले अंग्रेजों की नजरों में भी उस समय गणेश उत्सव खटकता था। आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है।‘

कांग्रेस के लोग इसीलिए भड़के हुए हैं…’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘आपने देखा होगा कांग्रेस और उसके इको-सिस्टम के लोग पिछले कुछ दिनों से इतने भड़के हुए हैं, क्योंकि मैंने गणपति पूजन में हिस्सा लिया था। और तो और कर्नाटक में, जहां इनकी सरकार है, वहां तो इन लोगों ने और भी बड़ा अपराध किया। इन लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया। पूरा देश उन तस्वीरों से विचलित हो गया। ये नफरत भरी सोच, समाज में जहर घोलने की मानसिकता ये हमारे देश के लिए बहुत खतरनाक है। इसलिए ऐसी नफरती ताकतों को हमें आगे नहीं बढ़ने देना है। हमें साथ मिलकर अभी कई बड़े मुकाम हासिल करने हैं। हम इन घृणित तत्वों को आगे नहीं बढ़ने दे सकते, हमें अभी बहुत कुछ हासिल करना है।’

क्या है पूरा मामला   

अब आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने किस बात पर इशारों में वार किया है। पीएम मोदी हाल ही में चीफ जस्टिस ड़ीवाई चंद्रचूड़ के सरकारी आवास पर गणेश पूजा के कार्यक्रम में गए थे। यहां पर उन्होंने गणेश जी की पूजा और आरती की। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैंने CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जी के घर गणेश पूजा में हिस्सा लिया। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें।‘

पीएम मोदी के गणेश पूजा में जाने को विपक्ष ने मुद्दा बना दिया। सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘देश के चीफ जस्टिस ने कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों के विभाजन को लेकर समझौता कर लिया है। मुख्य न्यायाधीश की स्वतंत्रता पर से सारा भरोसा उठ गया है। एससीबीए (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन) को कार्यपालिका और सीजेआई की स्वतंत्रता के बीच सार्वजनिक रूप से किए समझौते की निंदा करनी चाहिए।‘ शिवसेना यूबीटी के संजय राउत ने कहा कि संविधान के संरक्षक अगर राजनीतिक नेताओं से मिलते हैं तो जनता को संदेह होगा। राउत ने महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष का मामला सुप्रीम कोर्ट में होने का हवाला भी दिया था।

Exit mobile version