डंके की चोट पर मोदी बोले- दुनिया की कोई ताकत J&K में 370 की वापसी नहीं करा सकती

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन का वही एजेंडा है जो पाकिस्तान का है। मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को वापस नहीं ला सकती।

पीएम मोदी ने कटरा में चुनावी रैली को किया संबोधित

कटरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 पर विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा है कि दुनिया की कोई ताकत इसे वापस नहीं करा सकती। जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 और 35ए पर कांग्रेस और एनसी का एजेंडा वही है जो पाकिस्तान का है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि एक समय था जब लोग श्रीनगर के लाल चौक आने से डरते थे, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है।

कांग्रेस-एनसी का वही एजेंडा जो पाकिस्तान का: मोदी

पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कांग्रेस-एनसी गठबंधन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कटरा की चुनावी रैली में कहा, ‘ये चुनाव, जम्मू-कश्मीर का भविष्य चुनने के लिए है। नए जम्मू कश्मीर को और बुलंद बनाने के लिए है। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर में भले ही उत्साह न हो, लेकिन पड़ोसी देश (पाकिस्तान) इन्हें लेकर बहुत उत्साह में है। पाकिस्तान में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलायंस की बल्ले-बल्ले हो रही है। इनके घोषणा पत्र से पाकिस्तान बहुत प्रभावित है। पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है। उनका कहना है कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और NC का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का एजेंडा है यानी कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है। मोदी आज कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है, हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती।‘

‘अब लाल चौक पर ईद-दीवाली दोनों की रौनक’ 

पीएम मोदी ने कश्मीर की बदलती सूरत का जिक्र करते हुए कहा, ‘एक दौर था, जब लाल चौक पर आना, यहां तिरंगा फहराना… जान जोखिम में डालने वाला काम था। बरसों तक यहां लोग लाल चौक में आने से डरते थे। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। श्रीनगर के बाजारों में अब ईद और दीवाली दोनों की रौनक देखने को मिलती है। अब लाल चौक बाजार में देर शाम तक चहल-पहल रहती है, यहां देश-दुनिया से रिकॉर्ड टूरिस्ट आ रहे हैं।‘

जम्मू-कश्मीर का स्टेटहुड वापस लौटाने का वादा

जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्ज देने का वादा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मां के इस पावन धाम से मैं आपको एक और बात के लिए फिर से आश्वस्त करता हूं। जम्मू-कश्मीर को ​हम फिर से राज्य बनाएंगे। हमने इसकी घोषणा संसद में ही कर दी थी।‘

370 हटने से आतंकवाद-अलगाववाद कमजोर पड़े: मोदी

पीएम मोदी ने आतंकवाद के कमजोर पड़ने की बात करते हुए कहा, ‘कुछ समय पहले यहां माता के भक्तों पर कायराना हमला हुआ है। मैं विजय कुमार जी को नमन करता हूं। उन्होंने शिवखेड़ी में श्रद्धालुओं को बचाने के लिए अपना जीवन दे दिया। ये जज्बा हमें प्रेरित करता है। जब से अनुच्छेद 370 की दीवार यहां टूटी है, तब से आतंक और अलगाववाद यहां लगातार कमजोर पड़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर स्थाई शांति की ओर बढ़ चला है। आप सभी के सहयोग से जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त होकर रहेगा।‘

कांग्रेस-एनसी-पीडीपी पर जम्मू से सौतेले व्यवहार का आरोप

जम्मू क्षेत्र के साथ पुरानी सरकारों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘रियासी और उधमपुर के साथ कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने कैसा सौतेला व्यवहार किया है, ये आप मुझसे ज्यादा जानते हैं। अटल जी की सरकार के समय चिनाब ब्रिज स्वीकृत हुआ था, लेकिन कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस ने इसकी फाइल को दबा दिया। आपने मोदी को, भाजपा को ये काम सौंपा आज ये शानदार पुल सुविधा के साथ साथ आकर्षण का भी केंद्र बना हुआ है।‘

‘राहुल ने देवी-देवताओं का किया अपमान’

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए भगवान वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारा ये क्षेत्र हमारी आस्था का, हमारी संस्कृति की पहचान है, इसलिए यहां ऐसी सरकार चाहिए, जो हमारी आस्था को सम्मान दे और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाए। कांग्रेस कुछ मतों के लिए हमारी आस्था और संस्कृति को कभी भी दांव पर लगा सकती है। कांग्रेस के शाही परिवार के वारिस ने हाल ही में विदेश जाकर क्या कहा है, वो आपने भी सुना होगा। वो कहते हैं- हमारे देवी-देवता भगवान नहीं हैं। हिंदू धर्म में गांव-गांव में देवी-देवताओं को पूजने की परंपरा है। हम ईष्ट देवों को मानने वाले लोग हैं और कांग्रेस वाले कहते हैं कि देवता भगवान नहीं होते। क्या आप इस बात से सहमत हैं? क्या ये हमारे देवी देवताओं का अपमान नहीं है?’

डोगरा विरासत पर राहुल गांधी ने किया हमला: मोदी

कांग्रेस का शाही परिवार, देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। ये परिवार, भारत में भ्रष्टाचार की कुरीति का जन्मदाता है, उसका पोषक है। इनकी हिम्मत देखिए… ये डोगरों की धरती पर आकर, यहां के राज परिवार को भ्रष्ट कहते हैं। कांग्रेस के नेता ने डोगरा विरासत पर ये हमला जानबूझकर किया है। ये मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने की उनकी पुरानी नीति है। इनको वोट बैंक के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता।’

‘खानदानों की राजनीतिक विरासत का सूर्य अस्त होगा’

पीएम मोदी ने परिवारवाद की सियासत पर हमला करते हुए कहा, ‘हम दिल और दिल्ली की दूरी मिटा रहे हैं। कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के जिन तीन खानदानों ने इस क्षेत्र को सालों-साल घाव दिए, उनकी राजनीतिक विरासत का सूर्य आपको अस्त करना ही होगा। इसके लिए आपको कमल के निशान को चुनना होगा। ये भाजपा ही है जो आपके हितों को प्राथमिकता देती है। ये भाजपा ही है जिसने आपके साथ दशकों से चले आ रहे भेदभाव को खत्म किया है।‘

Exit mobile version