भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। जयशंकर को पाकिस्तान में रेड कार्पेट वेलकम दिया गया और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने नूर खान एयरबेस पर उनका स्वागत किया। यह करीब 9 वर्षों बाद भारत के किसी विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा है। इससे पहले 2015 में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफगानिस्तान पर एक सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद का दौरा किया था।
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar arrived in Rawalpindi, Pakistan this evening for the 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government.
(Video: ANI; visuals earlier this evening) pic.twitter.com/7fqaGUSe0k
— ANI (@ANI) October 15, 2024
जयशंकर के पाकिस्तान रवाना होने से पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, “एससीओ सीएचजी की बैठक संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होती है।” मंत्रालय के मुताबिक, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और भारत SCO फ्रेमवर्क में सक्रिय रूप से शामिल है।
विदेश मंत्री जयशंकर के पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में केवल 24 घंटे रहने की उम्मीद है और इस दौरान दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं है। वहीं, पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सांसद और खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने जयशंकर को पीटीआई कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आमंत्रित किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एससीओ सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए दावत का आयोजन किया है और संभावना है कि जयशंकर इस दावत में शामिल हो सकते हैं। जयशंकर का यह दौरान ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के संबंध खराब स्थिति में हैं।
SCO बैठक का उद्देश्य
SCO एक बहुपक्षीय संगठन है जिसमें चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान और मध्य एशिया के चार अन्य देश (कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, और उज्बेकिस्तान) सदस्य हैं। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाना है। SCO की बैठकों में सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होती है। SCO के इसी उद्देश्य के तहत एस जयशंकर पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे हैं।