धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल थी भारत की स्टार क्रिकेटर? वीडियो वायरल; सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

जेमिमा रोड्रिग्स ने पिता को बताया ईसाई पादरी

जेमिमा रोड्रिग्स

जेमिमा रोड्रिग्स (दाएं), सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो (तस्वीर साभार: TV9)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का एक पुराना वीडियो सामने आया है। इसमें वह ईसाइयों के धार्मिक कार्यक्रम में अपने खेल के बारे में बात करती और फिर बेसुध होती नजर आ रही हैं। जेमिमा रोड्रिग्स का यह वीडियो उनके पिता इवान रोड्रिग्स पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगने के बाद सामने आया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर जेमिमा रोड्रिग्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो तब का है जब जेमिमा रोड्रिग्स जूनियर लेवल पर क्रिकेट खेलती थीं। वायरल वीडियो में जेमिमा क्रिकेट के बारे में बात करते हुए 37 गेंदों पर 25 रन बनाने के बारे में बताते हुए ‘गॉड’ का धन्यवाद करते नजर आ रहीं हैं। इसके बाद, दर्शकों से भरे ऑडिटोरियम में ईसाई पादरी उनके पास आकर कुछ कहते हुए अजीब सी आवाज निकालता है। इस पर जेमिमा रोड्रिग्स बेसुध होकर ऐसी हरकत करती नजर आ रहीं हैं, जैसे उन पर कोई भूत सवार हो गया हो।

 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए कई तरह की बातें की जा रहीं हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, जेमिमा और उनके पिता दोनों ही ब्रो मैनुअल मिनिस्ट्रीज से जुड़े हुए थे। उनका यह वीडियो 2015 का है, जब वह जूनियर लेवल पर खेल रही थीं। इवान रोड्रिग्स पार्ट टाइम कोच और फुल टाइम प्रचारक हैं।” बता दें कि ‘ब्रो मैनुअल मिनिस्ट्रीज’ के यूट्यूब पेज पर बताया गया है कि वे खार जिमखाना में महीने में दो बार रविवार को कार्यक्रम आयोजित करते हैं।

 

 

वहीं एक अन्य वीडियो जेमिमा के इंटरव्यू का है। वीडियो में वह अपने पिता इवान को ईसाई पादरी बताती सुनी जा सकती हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स को लेकर सोशल मीडिया पर मीम भी वायरल हो रहे हैं।

एक यूजर ने जेमिमा का वीडियो शेयर कर लिखा कि जेमीमा का टी20 विश्वकप में प्रदर्शन 0%, डांसिंग स्किल 100%, खार जिम खाना में धर्मांतरण की स्किल 1000% है।

 

 

वहीं एक अन्य यूजर ने सवालिया लहजे में लिखा “क्या बीसीसीआई खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने से पहले उनकी जांच भी करता है? मेरा मतलब है कि क्या जेमिमा रोड्रिग्स की यही सच्चाई है?”

एक यूजर ने जेमिमा को ईसाई नन के रूप में दिखाते हुए तस्वीर पोस्ट की है।

 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान पर मुंबई के प्रसिद्ध क्रिकेट क्लब खार जिमखाना ने क्लब परिसर में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। खार जिमखाना के अधिकारियों के मुताबिक, जेमिमा के पिता इवान क्लब के परिसर का इस्तेमाल धार्मिक गतिविधियों के लिए करते हैं। बकौल अधिकारी, जिमखाना में लोगों का धर्म परिवर्तन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता रद्द करने की पुष्टि की है। देवनानी ने बताया कि इन आरोपों के बाद 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित जनरल मीटिंग में जेमिमा रोड्रिग्स की 3 साल की क्लब की मानद सदस्यता रद्द कर दी गई है।

खार जिमखाना के प्रबंधन समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ने बताया है, “हमें पता चला कि जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ‘ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज’ नामक संगठन से जुड़े थे। उन्होंने लगभग डेढ़ साल तक प्रेसिडेंसिल हॉल को बुक किया था और 35 कार्यक्रम आयोजित किए थे। हमें पता था कि वहां क्या हो रहा था।” मल्होत्रा ने धर्मांतरण को लेकर कहा कि हम पूरे देश में धर्मांतरण के बारे में सुनते हैं लेकिन यह हमारी नाक के नीचे हो रहा है। बकौल मल्होत्रा, खार जिमखाना के संविधान के नियम 4ए के अनुसार खार जिमखाना में किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं है।

खार जिमखाना के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडेकर ने कहा है कि एक कर्मचारी ने उन्हें क्लब में चल रही धार्मिक गतिविधियों को लेकर जानकारी दी थी। गडेकर ने कहा कि जब वह कुछ अन्य लोगों के साथ जिमखाना में पहुंचे तो वहां ट्रान्स संगीत बज रहा था और एक महिला कह रही थी ‘वह हमें बचाने आ रहा है’। उन्होंने आगे बताया, “मुझे आश्चर्य हुआ कि जिमखाना इसकी इजाजत कैसे दे सकता है। हमने विरोध किया और जेमिमा रोड्रिग्स  की सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया।”

2023 में जेमिमा रोड्रिग्स को खार जिमखाना ने क्लब का सदस्य बनने और इसकी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया था। वहीं, जेमिमा या उनके पिता ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 30 वनडे और 104 टी20 मैच खेले हैं और इनमें क्रमश: 235, 710 और 2,142 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 5 विकेट भी लिए हैं।

Exit mobile version