अपने प्रशंसकों के बीच ‘बाघ का करेजा’ नाम से मशहूर बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद और बाहुबली नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के किसी सदस्य द्वारा दी गई है। कुछ दिनों पहले पप्पू यादव ने लारेंस बिश्नोई के नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने का दावा किया था जिसके बाद उन्हें यह धमकी मिली है।
पप्पू यादव से क्या बोला आरोपी?
यह धमकी वॉट्सऐप कॉल के जरिए दी गई थी और इसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में पप्पू यादव उन्हें धमका रहे शख्स से ‘क्या आदेश है मालिक’ पूछते और आरोपी उन्हें ‘किसी के खिलाफ गलत कमेंट सोच समझकर करनी चाहिए’। पप्पू ने कहा कि उनका लॉरेंस के खिलाफ किया गया ट्वीट केवल राजनीतिक था। आरोपी ने कहा कि अगर कोई हमारे रास्ते में आएगा तो उसके साथ वही होगा जो होता आ रहा है। इस पर पप्पू यादव ने कहा कि कोई उनके रास्ते में नहीं जा रहा है और उनकी बातें सिर्फ राजनीतिक थीं।
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को आया धमकी भरा कॉल
◆ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा की गई कॉल
Lawrence Bishnoi | Pappu Yadav | #PappuYadav | #LawrenceBishnoi pic.twitter.com/GxZnS2R7cX
— News24 (@news24tvchannel) October 28, 2024
कैसे शुरू हुआ पप्पू यादव और लॉरेंस के बीच झगड़ा
पप्पू यादव और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच झगड़े की शुरुआत करीब 15 दिन पहले NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद शुरु हुई थी। सिद्दीकी को ऐक्टर सलमान खान का करीबी माना जाता था और लॉरेंस-सलमान की अदावत के चलते ही सिद्दीकी की कथित तौर पर हत्या की गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी जिसके बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस के खिलाफ ‘X’ पर पोस्ट किया था।
पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर को ‘X’ पर लिखा था, “यह देश है या हिजड़ों की फौज…एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे…लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं।” पप्पू ने लिखा था, “कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई…जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को…खत्म कर दूंगा।”
यह देश है या हिजड़ों की फौज
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैंकभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डालाकानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
लॉरेंस गैंग ने सिद्दीकी की हत्या के बाद भी सलमान को धमकाया था और पप्पू यादव ने कहा था कि वे सलमान के साथ हैं। सलमान से मिलने के लिए पप्पू यादव मुंबई भी पहुंचे थे। हालांकि, शूटिंग में व्यस्त होने के कारण उनकी सलमान से मुलाकात नहीं हो पाई थी। पप्पू यादव ने कहा था, “सलमान खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई। उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना! उनसे फोन पर लंबी बात हुई, वह निडर निर्भीक हैं अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं।“
मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में
व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान
खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई।उन्हें भी
आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना!उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं
अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता
बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2024
पप्पू यादव ने शाह से मांगी सुरक्षा
इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने बिहार पुलिस से मामले की शिकायत की है और और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। पप्पू यादव ने लिखा है, “मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार का गृह मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय निष्क्रिय दिख रहा है। लगता है मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा और विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे।” उन्होंने लिखा, “मेरे सुरक्षा घेरे को वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी किया जाए। साथ ही, बिहार के सभी जिलों में पुलिस एस्कॉर्ट सहित कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो कभी भी मेरी हत्या हो जाएगी।”