जयशंकर से डरे ट्रूडो! विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑस्ट्रेलियाई चैनल किया बैन

जयशंकर से डरे ट्रूडो! विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद ऑस्ट्रेलियाई चैनल किया बैन

जस्टिन ट्रूडो की सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए अनर्गल आरोपों के चलते भारत-कनाडा के राजनयिक संबंध गर्त में चले गए हैं। ट्रूडो ने कथित तौर पर गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे खालिस्तानियों के दावों के हवाले से भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप लगा दिए हैं। हालांकि, ट्रूडो ने अब तक अपने आरोपों का कोई सबूत नहीं दिया और अब उनकी सरकार को अपनी पोल खुलने का डर सता रहा है।

कनाडा की सरकार इतना डर गई है कि उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने के कुछ घंटों बाद ऑस्ट्रेलिया टुडे आउटलेट को अपने देश में बैन कर दिया है। इस आउटलेट ने जयशंकर के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कुछ ऑर्टिकल भी पब्लिश किए थे लेकिन अब कनाडा में इसके सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन कर दिया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जायसवाल ने कहा, “हम आश्चर्यचकित हैं और यह हमें अजीब भी लगा लेकिन मैं यही कहूंगा कि ये ऐसी हरकतें हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं।” रणधीर जायसवाल ने कहा कि जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कनाडा को लेकर तीन बातों का प्रमुखता से जिक्र किया था जिनमें पहला था कि कनाडा बिना किसी सबूत के भारत पर आरोप लगा रहा है और इसका एक पैटर्न बन गया है।

उन्होंने कहा, “दूसरी बात थी कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों की निगरानी को लेकर थी जिसे विदेश मंत्री ने अस्वीकार्य बताया है।विदेशमंत्री ने तीसरी बात पर प्रकाश डाला कि कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक जगह दी गई थी। तो आप इससे निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टुडे चैनल को कनाडा द्वारा क्यों ब्लॉक किया गया था।”

विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया से कनाडा को जमकर लताड़ लगाई है जिससे कनाडा घबरा गया है। जयशंकर ने कुछ दिनों पहले कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर भी ऑस्ट्रेलिया से ही कनाडा को फटकार लगाई थी। भारत विरोधी कार्यों के लिए अपने कथित लोकतंत्र का सहारा लेने वाला कनाडा का लोकतंत्र अब अंधा और बहरा हो गया है।

Exit mobile version