ऑस्ट्रेलिया में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर, अयोध्यापुरी-चित्रकूट वाटिका का भी निर्माण, PM मोदी के हाथों हो सकता है भूमि पूजन

मंदिर बनने में करीब 600 करोड़ रुपए की लागत आएगी

राम मंदिर ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर

दुनियाभर में सनातन की लहर बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य, दिव्य मंदिर बनने जा रहा है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा। राम मंदिर को डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ने ही इस मंदिर का डिजाइन तैयार किया है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के हाथों इस मंदिर का भूमि पूजन हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में बनने जा रहा यह मंदिर करीब 150 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। मंदिर में 5 मंजिल होंगी और उसकी ऊंचाई 721 फ़ीट होगी। इसके अलावा, मंदिर परिसर में भगवान हनुमान व भोलेनाथ की भी विशालकाय मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इसमें से बजरंग बली की मूर्ति 151 फ़ीट ऊंची होगी, वहीं महादेव की मूर्ति की ऊंचाई 51 फ़ीट होगी। मंदिर परिसर में ही अयोध्यापुरी और सनातन विश्विद्यालय बनाने की भी योजना है। माना जा रहा है कि मंदिर बनने में करीब 600 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

मंदिर का डिजाइन

इसके साथ ही, मंदिर में चित्रकूट वाटिका, पंचवटी वाटिका, सीता रसोई, रामायण सदन पुस्तकालय और तुलसीदास हॉल जैसे सांस्कृतिक महत्व के स्थान भी बनाए जाएंगे। इसमें योग और ध्यान के लिए अलग से स्थान बनाने के साथ ही वेदों के अध्ययन के लिए भी संग्रहालय बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मंदिर में जैव-सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सौर ऊर्जा प्लांट भी स्थापित किए जाएंगे। इन प्लांट के जरिए मंदिर परिसर को पूरी तरह से कार्बन उत्सर्जन फ्री रखने की योजना है।

श्रीराम टेंपल फाउंडेशन द्वारा बनवाए जा रहे इस मंदिर को लेकर फाउंडेशन के सचिव आमोद प्रकाश काटियार का कहना है कि मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अब तक इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि यदि भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी उपलब्ध नहीं रहे तो फिर किसी अन्य बड़े नेता के द्वारा इस मंदिर का भूमि पूजन कराया जाएगा।

Exit mobile version