‘मुसलमानों का हाल बिरयानी के तेजपत्ते जैसा’: ‘चाटकर प्लेट से बाहर कर दिया’… ब्रजेश पाठक बोले- सपा ने आपको यही समझा

यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव है। इसमें मुस्लिम बहुल कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ सीटें शामिल हैं।

ब्रजेश पाठक ने बीजेपी के अल्पसंख्यक सम्मेलन को किया संबोधित

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के चुनावी समर की जुबानी जंग में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तेजपत्ते का तड़का लगाया है। मुरादाबाद के कुंदरकी की एक जनसभा में ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज आपकी हालत बिरयानी के तेजपत्ते जैसी कर दी गई है। पार्टियां आपको इस्तेमाल करके निकालकर फेंक देती हैं। ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम समाज से कहा कि बिरयानी आपके बिना नहीं बन सकती लेकिन समाजवादी पार्टी ने आपको तेजपत्ता समझ रखा है। यूपी के डिप्टी सीएम ने मुस्लिमों से बीजेपी के साथ आने की अपील की।

बिना तेजपत्ते के बिरयानी अच्छी नहीं बनती: ब्रजेश पाठक  

कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर के समर्थन में ब्रजेश पाठक ने अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘बिरयानी के लिए मसाले लाएंगे। मसाले में क्या-क्या लाते हैं? मसाले में बड़ी इलायची लाएंगे, दालचीनी लाएंगे, काली मिर्च लाएंगे। लाएंगे कि नहीं लाएंगे बोलना भैया। तेजपत्ता जरूर लाने का काम करेंगे। फिर बिरयानी पकने के लिए चढ़ा दी। बगैर तेजपत्ता के बिरयानी अच्छी नहीं बनती। प्लेट में बिरयानी परोस दी। भाई काली मिर्च आ गई, तो उसे चबा लिया। दालचीनी आ गई, तो उसे चूसके रख दिया। काली मिर्च, दालचीनी, बड़ी इलायची सबका स्वाद तो आपने लिया। तेजपत्ते को चाटकर प्लेट से बाहर कर दिया। यही हाल सपा ने आपका (मुसलमानों) कर दिया है।‘

सपा ने आपको तेजपत्ता समझ रखा है

बीजेपी प्रत्याशी के लिए मुस्लिमों से वोट की अपील करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘अगर बिरयानी से तेजपत्ता निकाल दिया जाए, तो बिरयानी में स्वाद नहीं आएगा। बिरयानी का स्वाद बेस्वाद हो जाएगा। समाजवादी पार्टी ने आपको तेजपत्ता समझ रखा है। जब पद बांटे जाते हैं तो उसमें आपका नामोनिशां नहीं होता।‘

भाजपा के बारे में एक बार सोचकर देखिए

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘आप एक बार भारतीय जनता पार्टी के बारे में सोचकर देखिए। देश और प्रदेश के बारे में सोचिए। मुस्लिमों ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई है। आप भाजपा के साथ एक कदम आगे चलिए, आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। सपा ने आपके वोट से सरकार बनाई थी लेकिन आपको कुछ नहीं दिया। अगर आपके पास सपा के लोग आएं तो उनसे कहिए कि हमने बीजेपी का दामन थाम लिया है। मुल्क की बेहतरी और तरक्की के लिए हिंदू और मुसलमान साथ काम करेंगे।‘

यूपी में किन सीटों पर उपचुनाव?    

यूपी में कुल 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। ये सीटें हैं- गाजियाबाद, मीरापुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, फूलपुर, करहल और मिर्जापुर की मझवां। इसमें से तीन सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम वोट 40 से लेकर 65 प्रतिशत के बीच हैं। कुंदरकी में सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत मुस्लिम वोट हैं। वहीं सीसामऊ में 45 और मीरापुर में 40 प्रतिशत मुसलमान वोट हैं। कानपुर की सीसामऊ सीट के अलावा बाकी सीटें विधायकों के सांसद बनने की वजह से खाली हुई हैं। सीसामऊ से सपा विधायक रहे इरफ़ान सोलंकी को 7 साल की सजा होने के बाद उपचुनाव हो रहा है। वहीं अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव याचिका लंबित होने की वजह से चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है। सभी 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है। चुनाव का नतीजा 23 नवंबर को आएगा। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version