उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा में हुए दंगों की सच्चाई बताती हुई फिल्म है। इससे पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। बता दें कि फिल्म को यूपी समेत कई अन्य राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Deputy CM Brajesh Pathak and others attend the screening of ‘The Sabarmati Report’, in Lucknow. pic.twitter.com/Db7nutlSpL
— ANI (@ANI) November 21, 2024
दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुबह करीब 11:30 बजे मॉल पहुंचे थे। इससे पहले, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्टारकास्ट ने सीएम योगी से मुलाकात भी की थी।
#WATCH | The star cast of ‘The Sabarmati Report’ – Vikrant Massey and Raashii Khanna meets Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, in Lucknow.
The Uttar Pradesh government has declared ‘The Sabarmati Report’ tax-free in the state. pic.twitter.com/KIXarLwIkE
— ANI (@ANI) November 21, 2024
इस दौरान, योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा, “कला के माध्यम से अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विक्रांत मेस्सी और उनकी टीम ने सराहनीय प्रयास किया है, इसके लिए उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से अभिनंदन करता हूं। उन सभी लोगों को जो अक्सर सत्य पर पर्दा डालने का प्रयास करते हैं, देश और समाज के खिलाफ षड्यन्त्र करते हैं, वे विभिन्न स्तर पर हो सकते हैं।”
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “While discharging their national duty, Vikrant Massey and his team made a commendable effort. I express my heartfelt gratitude on behalf of UP. The people of the country have the right to know the truth of the work that… pic.twitter.com/mfHqEahICY
— ANI (@ANI) November 21, 2024
उन्होंने आगे कहा, “फिल्म के माध्यम से ‘द साबरमती रिपोर्टट ने उस सच्चाई को सामने लाने का सार्थक प्रयास किया है। हर व्यक्ति जानता है साबरमती एक्सप्रेस के साथ अयोध्या में हुए धार्मिक अनुष्ठान से वापस जा रहे कार सेवकों के साथ गोधरा स्टेशन जो घटना हुई तो उसको झुठलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास हो रहा था, लेकिन आखिर सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई पर पर्दा डालने वाले लोग अक्सर षड्यंत्रों में लिप्त पाए जाते हैं उन्हें एक्सपोज करने की आवश्यकता है।”
Well said. It is good that this truth is coming out, and that too in a way common people can see it.
A fake narrative can persist only for a limited period of time. Eventually, the facts will always come out! https://t.co/8XXo5hQe2y
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा था, “सही कहा। यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है। वह भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं।