CM योगी ने मंत्रिमंडल समेत देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले- गोधरा की सच्चाई दिखाती है फिल्म; विक्रांत मेसी ने की थी मुलाकात

पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा में हुए दंगों की सच्चाई बताती हुई फिल्म है। इससे पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। बता दें कि फिल्म को यूपी समेत कई अन्य राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुबह करीब 11:30 बजे मॉल पहुंचे थे। इससे पहले, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्टारकास्ट ने सीएम योगी से मुलाकात भी की थी।

इस दौरान, योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा, “कला के माध्यम से अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विक्रांत मेस्सी और उनकी टीम ने सराहनीय प्रयास किया है, इसके लिए उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से अभिनंदन करता हूं। उन सभी लोगों को जो अक्सर सत्य पर पर्दा डालने का प्रयास करते हैं, देश और समाज के खिलाफ षड्यन्त्र करते हैं, वे विभिन्न स्तर पर हो सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “फिल्म के माध्यम से ‘द साबरमती रिपोर्टट ने उस सच्चाई को सामने लाने का सार्थक प्रयास किया है। हर व्यक्ति जानता है साबरमती एक्सप्रेस के साथ अयोध्या में हुए धार्मिक अनुष्ठान से वापस जा रहे कार सेवकों के साथ गोधरा स्टेशन जो घटना हुई तो उसको झुठलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास हो रहा था, लेकिन आखिर सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई पर पर्दा डालने वाले लोग अक्सर षड्यंत्रों में लिप्त पाए जाते हैं उन्हें एक्सपोज करने की आवश्यकता है।”

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा था, “सही कहा। यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है। वह भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं।

Exit mobile version