BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुरुद्वारे से बाहर निकाला: कांग्रेस के फर्जी दावे की गुरुद्वारा प्रबंधन ने खोली पोल, कहा-झूठ फैला रहे ये लोग

पहले भी सामने आ चुके हैं कांग्रेस के झूठ

जेपी नड्डा

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कको लेकर कांग्रेस ने किया फर्जी दावा

कांग्रेस नेता और पार्टी की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरद्वारे में मत्था टेकने के बहाने चुनाव प्रचार करने गए थे। इसके चलते उन्हें गुरद्वारे से बाहर कर दिया गया। सुप्रिया का यह पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं थीं। ऐसे में टीएफआई मीडिया ने उनके इस दावे के फैक्ट-चेक करने का फैसला लिया।

सुप्रिया श्रीनेत ने 15 नवंबर को एक्स पर ‘लोकसत्ता’ का लोगो लगा हुआ एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, “BJP अध्यक्ष नड्डा महाराष्ट्र के थाणे में आज गुरु पूरब के दिन गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बहानेचुनाव प्रचार करने पहुंचे। संगत ने नड्डा समेत BJP चुनाव चिह्न के गमछे पहने हुए सभी को बाहर कर दिया। गुरुद्वारे में सब एक समान, भावनाओं की इज्ज़त करनी चाहिए।”

टीएफआई मीडिया ने सुप्रिया श्रीनेत के इस दावे के फैक्ट-चेक के लिए पड़ताल शुरू की। इसमें हमने सबसे पहले जेपी नड्डा का एक्स अकाउंट चेक किया। जहां पता चला कि सिखों के पहले गुरु, गुरुनानक देव की जयंती ‘गुरू पूरब’ पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित गुरुद्वारा श्री दशमेश दरबार गए थे।

इसके बाद हमने इस गुरुद्वारे से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर व अन्य तरीके से खंगालनी शुरू की। जहां हमें पता चला कि गुरुद्वारे के अध्यक्ष गुरुमुख सिंह स्यान हैं। इसके बाद हमने फेसबुक पर उनका अकाउंट देखा तो वहां इस मामले में उनका एक बयान मिल गया। इस बयान में उन्होंने जेपी नड्डा को लेकर किए जा रहे दावे को अफवाह बताते हुए खंडन किया है।

श्री दशमेश दरबार गुरद्वारे के अध्यक्ष ने अपने इस बयान में लिखा है कि गुरुद्वारे में दर्शन के पश्चात जेपी नड्डा जा रहे थे। इस दौरान गुरुद्वारे में कीर्तन चल रहा था तो उनसे थोड़ा समय रुकने के लिए कहा गया। इस पर नड्डा ने कहा कि वह सामान्य भक्त हैं और उनके लिए कीर्तन बंद करने की आवश्यकता नहीं है।

बयान में आगे कहा गया है कि इसी दौरान कुछ मीडियाकर्मी आ गए और कीर्तन की ओर पीठ करने फोटो-वीडियो लेने गए। इस पर गुरुद्वारे में मौजूद सेवादारों ने पत्रकारों से कहा कि वे कीर्तन की ओर पीठ करके खड़े न हों और पीछे चले जाएं। इस बात को लेकर ही अफवाह फैलाई जा रही है। गुरुद्वारा प्रबंधन ऐसी गलत खबरों का खंडन करता है।

इस तरह से TFI मीडिया के फैक्ट-चेक में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर सोशल मीडिया पर किया गया दावा पूरी तरह गलत (फेक) पाया गया। बता दें कि कांग्रेस नेताओं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से पहले भी इस तरह के झूठे दावे सामने आते रहे हैं।

Exit mobile version