कांग्रेस नेता और पार्टी की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरद्वारे में मत्था टेकने के बहाने चुनाव प्रचार करने गए थे। इसके चलते उन्हें गुरद्वारे से बाहर कर दिया गया। सुप्रिया का यह पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं थीं। ऐसे में टीएफआई मीडिया ने उनके इस दावे के फैक्ट-चेक करने का फैसला लिया।
सुप्रिया श्रीनेत ने 15 नवंबर को एक्स पर ‘लोकसत्ता’ का लोगो लगा हुआ एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, “BJP अध्यक्ष नड्डा महाराष्ट्र के थाणे में आज गुरु पूरब के दिन गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बहानेचुनाव प्रचार करने पहुंचे। संगत ने नड्डा समेत BJP चुनाव चिह्न के गमछे पहने हुए सभी को बाहर कर दिया। गुरुद्वारे में सब एक समान, भावनाओं की इज्ज़त करनी चाहिए।”
BJP अध्यक्ष नड्डा महाराष्ट्र के थाणे में आज गुरु पूरब के दिन गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बहाने चुनाव प्रचार करने पहुँचे
संगत ने नड्डा समेत BJP चुनाव चिह्न के गमछे पहने हुए सबको बाहर कर दिया
गुरुद्वारे में सब एक समान, भावनाओं की इज़्ज़त करनी चाहिए
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 15, 2024
टीएफआई मीडिया ने सुप्रिया श्रीनेत के इस दावे के फैक्ट-चेक के लिए पड़ताल शुरू की। इसमें हमने सबसे पहले जेपी नड्डा का एक्स अकाउंट चेक किया। जहां पता चला कि सिखों के पहले गुरु, गुरुनानक देव की जयंती ‘गुरू पूरब’ पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित गुरुद्वारा श्री दशमेश दरबार गए थे।
सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज महाराष्ट्र के ठाणे स्थित गुरुद्वारा श्री दशमेश दरबार में मत्था टेकने व आशीष प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
इस अवसर पर वाहेगुरु जी से देश की प्रगति, उन्नति एवं लोककल्याण के लिए अरदास की।… pic.twitter.com/F60hGINd40
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 15, 2024
इसके बाद हमने इस गुरुद्वारे से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर व अन्य तरीके से खंगालनी शुरू की। जहां हमें पता चला कि गुरुद्वारे के अध्यक्ष गुरुमुख सिंह स्यान हैं। इसके बाद हमने फेसबुक पर उनका अकाउंट देखा तो वहां इस मामले में उनका एक बयान मिल गया। इस बयान में उन्होंने जेपी नड्डा को लेकर किए जा रहे दावे को अफवाह बताते हुए खंडन किया है।
श्री दशमेश दरबार गुरद्वारे के अध्यक्ष ने अपने इस बयान में लिखा है कि गुरुद्वारे में दर्शन के पश्चात जेपी नड्डा जा रहे थे। इस दौरान गुरुद्वारे में कीर्तन चल रहा था तो उनसे थोड़ा समय रुकने के लिए कहा गया। इस पर नड्डा ने कहा कि वह सामान्य भक्त हैं और उनके लिए कीर्तन बंद करने की आवश्यकता नहीं है।
बयान में आगे कहा गया है कि इसी दौरान कुछ मीडियाकर्मी आ गए और कीर्तन की ओर पीठ करने फोटो-वीडियो लेने गए। इस पर गुरुद्वारे में मौजूद सेवादारों ने पत्रकारों से कहा कि वे कीर्तन की ओर पीठ करके खड़े न हों और पीछे चले जाएं। इस बात को लेकर ही अफवाह फैलाई जा रही है। गुरुद्वारा प्रबंधन ऐसी गलत खबरों का खंडन करता है।
इस तरह से TFI मीडिया के फैक्ट-चेक में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर सोशल मीडिया पर किया गया दावा पूरी तरह गलत (फेक) पाया गया। बता दें कि कांग्रेस नेताओं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से पहले भी इस तरह के झूठे दावे सामने आते रहे हैं।