निधन की खबर झूठी, ICU में जीवन और मौत के बीच जूझ रहीं लोकगायिका शारदा सिन्हा: PM मोदी ने AIIMS के डायरेक्टर से की बात

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने फेसबुक लाइव पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया था और उन्होंने मुझसे तथा एम्स के डायरेक्टर से बातचीत की है।"

शारदा सिन्हा

दिल्ली एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा

पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की सेहत खराब हो गई है। उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे से बात कर हाल चाल जाना और इलाज में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इसके अलावा पीएम ने शारदा सिन्हा का इलाज कर रहे एम्स के डॉक्टर्स से भी बात है। शारदा सिन्हा के बेटे ने लोगों से अफवाह न फैलाने और उनकी मां के लिए दुआ करने का आग्रह किया।

दिल्ली एम्स ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया, “प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को इलाज के लिए एम्स नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और इलाज कर रहे डॉक्टरों से सीधे संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री ने इलाज कर रही टीम के माध्यम से उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।”

वहीं, शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने फेसबुक लाइव पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया था और उन्होंने मुझसे तथा एम्स के डायरेक्टर से बातचीत की है। उन्होंने मुझसे पूछा कि शारदा जी कैसी हैं तो मैंने उन्हें सारी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छठी मईया और परमेश्वर कृपा करेंगे। आप संयम बना कर रखें, सब अच्छा होगा। बहुत खुशी हुई कि उन्होंने मुझे हौंसला दिया।”

उनका फोन इस वक्त काफी व्यस्त है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास उनका फोन नंबर है वो थोड़े-थोड़े समय के अंतराल के बाद उन्हें फोन करें। उन्होंने बताया कि एम्स के निदेशक ने उन्हें बताया है कि शारदा सिन्हा से अभी कोई मिल नहीं सकता क्योंकि उन्हें इनफेंक्शन का डर है। अंशुमान सिन्हा ने कहा कि गलत न्यूज फैलाया जा रहा है। गलत न्यूज फैलाने से दिक्कत होती है। अंशुमान ने कहा कि गलत न्यूज फैलाने से काफी परेशानी होती है।

अंशुमान ने ने यह भी कहा कि सोमवार की रात जब उन्होंने अपनी मां की आंखें बंद देखी तो वह थोड़ा घबरा गए थे। लेकिन अभी उनकी आंखे खुली थीं, तब अंशुमान ने डॉक्टर से पूछा कि अगर वह अपनी मां से बात करेंगे तो क्या वह सुन लेंगी? तो डॉक्टर ने कहा कि बिल्कुल बात कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी मां से बातचीत करते हुए कहा कि मां आपके बारे में प्रधानमंत्री ने पूछा है और पूरा देश आपके लिए चिंता कर रहा है। आप बिल्कुल ठीक हो जाएंगी। चिंता मत करिए, हर कोई आपको चाहता है तो इसके बाद उनकी आंख की पुतली हल्की सी हिली। इससे उन्हें आशा है कि वो अंदर से लड़ रही हैं। आप सब भी सकारात्मक न्यूज की तरफ रहिए।

अफवाह न फैलाने का किया आग्रह

अंशुमान सिन्हा ने अपनी मां को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि कुछ लोगों को गलत न्यूज फैलाने की आदत हो गई है। उन्हें इस काम को करने में आनंद आता है।अच्छे नामी-गिरामी लोग हैं और कुछ न्यूज चैनल भी हैं। लोगों को कोई खबर पता कर के ही चलाना चाहिए। अभी उनकी मां ठीक हैं और आप सब अच्छी ऊर्जा और दुआएं भेजिए।

शारदा सिन्हा छठ पर्व के गीतों के लिए मशहूर हैं। बिहार के समस्तीपुर में 1 अक्टूबर, 1952 को जन्मी शारदा सिन्हा ने साल 1980 में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी छठ पर्व के गाने से ही मिली। उनके गायन के चलते ही उन्हें ‘बिहार की स्वर कोकिला’ कहा जाता है। शारदा सिन्हा को 1992 में पद्मश्री और 2018 में पद्म विभूषण और साल 2006 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

Exit mobile version