खतरे में राहुल गांधी की नागरिकता: हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जबाव, दोहरी नागरिकता रखने का है आरोप

राहुल गांधी पर भारत के साथ-साथ ब्रिटेन की नागरिकता रखने का भी है आरोप

राहुल गांधी

राहुल गांधी की नागरिकता पर संकट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi Citizenship) पर भारत की नागरिकता खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है। राहुल पर भारत के अलावा ब्रिटेन की नागरिकता भी रखने का आरोप है। इस मामले में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर, 2024 को होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक के भाजपा नेता और वकील एस विग्नेश शिशिर ने राहुल गांधी पर दोहरी नागरिकता रखने का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका (PIL) दायर की थी। इस पर सोमवार (25 नवंबर, 2024) को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने सुनवाई की। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने कोर्ट को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता के संबंध में याचिका प्राप्त हुई है और मंत्रालय इस मामले पर विचार कर रहा है।

इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 19 दिसंबर 2024 तय करते हुए गृह मंत्रालय को इस दिन ही जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। इस मामले में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि तीन हफ्ते के अंदर यानी 19 दिंसबर तक सरकार सबूत प्रस्तुत करे और फैसला करे कि इस मामले में क्या कार्रवाई होनी है।

वहीं, याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने एनडीटीवी से हुई बातचीत में कहा, “अदालत ने कहा है कि मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 19 दिसंबर तक स्पष्ट और अंतिम निर्णय लिया जाए। गृह मंत्रालय को भी मामले में अपने फैसले के बारे में कोर्ट को जानकारी देनी है। मुझे उम्मीद है कि सरकार राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता तुरंत रद्द कर देगी। हमें ब्रिटेन सरकार से सीधा संदेश मिला है कि गांधी का नाम उनके नागरिकता रिकॉर्ड में है। हमने इलाहाबाद हाई कोर्ट में सभी दस्तावेज पेश कर दिए हैं। भारतीय कानून के तहत दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं है। एक बार जब कोई दूसरे देश की नागरिकता ले लेता है, तो भारतीय नागरिकता स्वतः ही रद्द हो जाती है।”

गौरतलब है कि एस विग्नेश शिशिर का कहना है कि उनके ऐसे सबूत मौजूद हैं, जिससे यह साबित हो जाएगा कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है। इसके अलावा उन्होंने एक अन्य व्यक्ति वीएसएस सरमा द्वारा की गई जांच का हवाला देते हुए कथित तौर पर यूके सरकार से प्राप्त ईमेल का हवाला दिया है।

बता दें कि भाजपा नेता एस विग्नेश शिशिर ने इससे पहले भी इस मामले में याचिका दायर की थी। हालांकि कोर्ट ने जुलाई 2024 में यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि याचिकाकर्ता को सिटीजनशिप एक्ट के तहत सक्षम प्राधिकारी के पास शिकायत करनी चाहिए। इसके बाद याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि सक्षम प्राधिकारी से दो-दो बार शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया था। इसलिए उन्होंने फिर से याचिका दायर की थी। अब कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा है।

 

Exit mobile version