पाकिस्तान में शियाओं के काफिले पर बरसाई गईं अंधाधुंध गोलियां, 38 लोगों की हुई मौत

खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर डॉ सैफ ने कहा कि यात्रियों के काफिले में लगभग 200 वाहन थे

चित्र साभार: डॉन

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बंदूकधारियों ने गुरुवार को कुर्रम इलाके में यात्री वाहनों पर हमला कर दिया। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा है कि आदिवासी इलाके में हुए इस हमले में कम से कम 38 लोग मारे गए और 29 घायल हुए हैं। चौधरी ने कहा कि यह एक बड़ी घटना है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है और इसे हाल ही में इस इलाके में हुईं सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।

अहमदी शमा स्टेशन हाउस के ऑफिसर कलीम शाह ने पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ को बताया है कि हमले में मारे गए 38 लोगों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर डॉ सैफ ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि पहले पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया और फिर यात्रियों के काफिले को दोनों तरफ से निशाना बनाया गया। डॉ सैफ ने कहा कि यात्रियों के काफिले में लगभग 200 वाहन थे। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी जावेद उल्ला ने एएफपी को बताया है कि कुर्रम में शिया लोगों के दो अलग-अलग काफिलों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इन दोनों घटनाओं में करीब 10 हमलावर शामिल थे जो सड़क के दोनों ओर से अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे थे।

उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम में सुन्नी और शिया मुस्लिमों के बीच पिछले लंबे समय से लड़ाई जारी है। अक्टूबर में कुर्रम में हुई एक सांप्रदायिक झड़प में तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित 16 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की निंदा की है और मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने इसे कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य बताया है। जरदारी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने भी घटना का संज्ञान लिया और इसकी निंदा की है। उन्होंने मुख्य सचिव, प्रांतीय कानून मंत्री और क्षेत्र के एमएनए और एमपीए के एक प्रतिनिधिमंडल को तत्काल कुर्रम का दौरा करने और वहां की स्थितियों का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version