कभी मोदी लहर को रोक दिया था, फिर BJP से ही बने विधायक: नहीं रहे जम्मू कश्मीर के देवेंद्र सिंह राणा, प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

देवेंद्र सिंह राणा के निधन से जम्मू-कश्मीर में शोक की लहर

देवेंद्र सिंह राणा

भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राणा का निधन (फ़ोटो साभार: IndiaTv)

बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया। गुरुवार (31अक्टूबर, 2024) शाम उन्होंने फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह राणा के छोटे भाई देवेंद्र सिंह राणा व्यवसाय से राजनीति में आए थे। उनके निधन से जम्मू-कश्मीर में शोक की लहर है।

देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया। पीएम ने एक्स पर लिखा, “देवेंद्र सिंह राणा का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है। वे एक वरिष्ठ नेता थे, उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए लगन से काम किया। देवेंद्र सिंह राणा ने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीता था और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।”

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शोक जताया। उन्होंने लिखा, “देवेंद्र सिंह राणा के असामयिक निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके निधन से हमने एक देशभक्त और व्यापक रूप से सम्मानित नेता खो दिया है। वह जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध थे। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।”

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी दुख जताते हुए एक्स पर देवेंद्र सिंह राणा के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की। साथ ही लिखा, “कल देर रात भयानक खबर मिली, मुझे सच में कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। मुझे पता है कि पिछले कुछ सालों में हमारे बीच मतभेद रहे हैं देवेंद्र लेकिन मैं उन मजेदार पलों पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करता हूं जो हमने साथ में बिताए, जो बेहतरीन काम हमने साथ में किए। तुम हमसे बहुत जल्दी दूर हो गए मुझे तुम्हारी कमी खलेगी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे देवेंद्र। मैं तुम्हारे परिवार के लिए दुखी हूँ क्योंकि मैं उन्हें अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं ढूंढ़ पा रहा हूं।”

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने लिखा, “देवेंद्र सिंह राणा के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना।”

देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंदर रैना भावुक नजर आए।

कौन थे देवेंद्र सिंह राणा

भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राणा हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नगरोटा से विधायक चुने गए थे। उन्होंने 30 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। देवेंद्र सिंह राणा का जन्म साल 1965 में जम्मू के डोडा जिले में एक डोगरा परिवार में हुआ था। वह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह राणा के छोटे भाई थे। जम्मू-कश्मीर में कार का बिजनेस और फिर टीवी चैनल चलाकर वह बड़े व्यवसायी के रूप में सामने आए थे। इसके बाद देवेंद्र ने साल 2014 में उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर नगरोटा से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। मोदी लहर के बाद भी उनकी जीत को बड़ी जीत बताया गया था। हालांकि इसके बाद साल 2021 में उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली थी। अब हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें नगरोटा से फिर जीत मिली थी।

जम्मू-कश्मीर में डोगरा समाज के वोटर्स के अलावा जम्मू संभाग में उनकी अच्छी पकड़ थी। ऐसा कहा जाता है कि समाज के हर तबके में उनकी पहुंच थी। जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए बीते 3 साल से लगातार काम कर रहे थे। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से आम जनता से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तथा कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। इसके अलावा जम्मू में उनके गांधी नगर स्थित आवास पर भी लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।

 

 

Exit mobile version