‘मैं कुछ भी कहकर…’: कोहली की फॉर्म पर आया कप्तान बुमराह का बयान, जानिए रोहित की जगह कौन हो सकता है ओपनर

दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया में शामिल होंगे रोहित शर्मा

विराट कोहली जसप्रीत बुमराह

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह (फ़ोटो साभार: HT)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाना है। इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर कप्तान जसप्रीत बुमराह का बयान सामने आया है। बुमराह ने कहा है कि विराट कोहली प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं। कोहली की कप्तानी में उन्होंने डेब्यू किया था। इसलिए वह उनको लेकर कुछ नहीं कहना चाहते। साथ ही बुमराह ने कहा कि मैच से पहले कोहली कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (22 नवंबर, 2024) को खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मीडिया से बात की। इस दौरान विराट कोहली को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे इस पर कोई इनपुट देने की जरूरत नहीं है। वह टीम के सबसे अनुभवी और प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं। उनकी अगुवाई में मैंने डेब्यू किया था। एक सीरीज ऊपर-नीचे हो सकती है, लेकिन इस समय वो जिस कॉन्फिडेंस में हैं उसको देखते हुए मुझे कोई संदेह नहीं है। मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता। मगर वह इस समय बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।”

पहले मैच के लिए क्या हो सकता है टीम इंडिया का प्लान:

टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या प्लान होगा यह देखनी वाली बात होगी। हालांकि अब तक जो स्थितियां बन रहीं हैं उसको देखते हुए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं।

हालांकि अभिमन्यु ईश्वरन और शुभमन गिल भी इसके दावेदार हैं। लेकिन राहुल और जायसवाल की जोड़ी को कोच और कप्तान महत्व दे सकते हैं। वहीं गिल के अंगूठे में चोट भी है ऐसे में उनका खेलना भी संदिग्ध है।

इसके अलावा, यदि वह खेलते हैं तो नंबर 3 पर वह बेहतर विकल्प हो सकते हैं। लेकिन अगर चोटिल हैं तो उनकी जगह पर देवदत्त पडिक्कल या ध्रुव जुरैल को मौका मिल सकता है। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली चौथे और ऋषभ पंत पाचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे।

वहीं अगर टीम इंडिया पडिक्कल और ध्रुव जुरैल दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में रखने के प्लान से उतरेगी तो फिर पडिक्कल तीसरे और जुरैल छठे नंबर पर खेलते हुए दिख सकते हैं। चूंकि ऑस्ट्रेलिया में टीमें हमेशा बल्लेबाजी की गहराई पर फोकस करती आईं हैं ऐसे में भारतीय टीम दो ऑल राउंडर्स देखने को मिल सकते हैं।

इसमें जडेजा का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। चूंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में और खासतौर से टॉप ऑर्डर में लेफ्ट हैंडर्स अधिक हैं, ऐसे में आश्विन भी कारगर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा, टीम इंडिया कम से कम 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहेगी। ऐसे में, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया पहले टेस्ट में खेलती हुई नजर आ सकती है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि पर्थ में तेज गेंदबाजों का हमेशा ही दबदबा रहा है। ऐसे में हर्षित राणा या नीतीश रेड्डी को चौथे पेसर के रूप में कोच और कप्तान प्लेइंग इलेवन में रख सकते हैं।

Exit mobile version