‘कांग्रेस का हाथ घुसपैठियों के साथ’: जिनके लिए हिंदू हिंसक, वे घुसपैठियों को ₹450 में देंगे सिलेंडर; झारखंड चुनाव में ऐलान

कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा ने बोला हमला

गुलाम अहमद मीर

राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में झामुमो और कांग्रेस पर घुसपैठियों का साथ देने का आरोप लगाया था। इसके बाद अब, झारखंड में कांग्रेस नेता ने इस पर मुहर लगाते हुए घुसपैठियों को भी सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। साथ ही भाजपा नेता ने कांग्रेस का हाथ घुसपैठियों के साथ होने की बात कही।

दरअसल, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोकारो के बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “1 दिसंबर से गैस सिलेंडर सिर्फ ₹450 में मिलेगा, उसमें न हिंदू देखा जाएगा ना मुस्लिम देखा जाएगा, न घुसपैठिया देखा जाएगा न कोई और चीज देखा जाएगा। जो भी झारखंडवासी है, वो किसी भी तबके से हो, किसी भी सोच से हो, ₹450 का सिलेंडर दिया जाएगा।”

गुलाम अहमद मीर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक ओर जहां देश बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिमों की घुसपैठ से परेशान है। झारखंड के ही कई जिलों में घुसपैठियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कांग्रेस नेता के इस बयान पर भाजपा हमलवार है। भाजपा ने उनके बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों के साथ खड़ी है।

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस का हाथ घुसपैठियों के साथ। आज तो कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने हमारे आरोपों को सिद्ध भी कर दिया। बेरमो के कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह की मौजूदगी में उन्होंने घुसपैठियों को ₹450 में गैस सिलेंडर की सरकारी योजना का लाभ देने की बात कही। यह देश विरोधी बयान है और सिर्फ अल्पसंख्यक घुसपैठियों के वोटो के तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण के लिए दिया गया बयान है। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के बाहर के लोगों को देने की घोषणा कांग्रेस कर रही है। ऐसे नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस इतना गिर जाएगी किसी ने सोचा नहीं था।”

एक अन्य पोस्ट में प्रतुल शाह देव ने लिखा, “कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान का भारतीय जनता पार्टी कड़ा प्रतिकार करती है जिसमें उन्होंने बांग्लादेशी के घुसपैठियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। यह राष्ट्र विरोधी बयान है और सताधारी गठबंधन के घुसपैठियों के प्रति प्रेम को दिखाता है। इन्हीं घुसपैठियों ने संथाल परगना में जनजातियों का सबसे बड़ा नुकसान किया है और कांग्रेस इन्हीं को मुफ्त रेवड़ी बांट रही है।”

बता दें कि चुनाव जीतने के लिए घुसपैठियों को भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाले गुलाम अहमद मीर जम्मू कश्मीर कांग्रेस के नेता व विधायक हैं। इसके अलावा वह 2015 से 2022 तक जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में बढ़ रही घुसपैठ को लेकर सत्ताधारी झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधा था। पीएम ने कहा था, “इन घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए। जनजातीय बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हथिया ली गई। इन घुसपैठियों ने आपसे आपका रोजगार छीन लिया और आपकी रोटी भी छीन ली। लेकिन यहां की सरकार का रवैया देखिए, JMM सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है।” पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि झामुमो और कांग्रेस ने घुसपैठियों को झारखंड का निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए हैं।

 

Exit mobile version