मिथुन चक्रवर्ती की जेब से गायब हुआ पर्स, चुनावी मंच पर लगा चूना; दुबई से मिली धमकी भी

मिथुन चक्रवर्ती को दुबई से मिली है धमकी

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती (फ़ोटो साभार: HT)

दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित बॉलीवुड एक्टर और भाजपा के राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती झारखंड विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में वह धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ में उनका पर्स गायब हो गया। इसके बाद मंच से आवाज लगाकर उनका पर्स वापस करने की अपील की गई।

भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में यह रैली मंगलवार (12 नवंबर, 2024) को धनबाद के कलिया सॉल में आयोजित की गई थी। इस रैली में मिथुन चक्रवर्ती के पहुंचने की खबर लोगों तक पहुंच चुकी थी। ऐसे में भारी संख्या में लोग इस रैली में पहुंचे थे। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी भीड़ को संभालने के लिए ढंग की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी।

ऐसे में मिथुन को देखने के लिए भीड़ मंच तक पहुंच गई। यही नहीं सेल्फ़ी लेने के लिए भीड़ धक्का-मुक्की में भी उतारी थी। कहा जा रहा है कि भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने मिथुन के जेब से पर्स निकाल लिया। जब भीड़ शांत हुई तो मिथुन ने अपना जेब देखा, तब तक उनकी जेब से पर्स गायब हो चुका था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पर्स चोरी हुआ या धक्का-मुक्की में गिर गया। लेकिन मिथुन की जेब से गायब तो हो ही गया था।

इसके बाद, मंच पर खड़े होकर स्थानीय नेता लोगों से मिथुन चक्रवर्ती का पर्स वापस लौटाने की बात करते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया नजर आ रही है।

दुबई से मिली मिथुन को धमकी

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने धमकी मिली है और उनको 15 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मागी तो उनको पछताना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती को यह धमकी दुबई से दी गई है। मिथुन को यह धमकी उनके कोलकाता में दिए कथित बयान को लेकर दी गई है। इसको लेकर उनके खिलाफ हाल में एफआईआर भी दर्ज की गई है। मिथुन ने कथित तौर पर कहा था, “TMC के एक विधायक ने कहा है कि यहां (मुर्शिदाबाद जिले) 70% आबादी मुसलमान की है। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा दिया जाएगा। मैं गृह मंत्री के सामने कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर नदी में नहीं बहाएंगे लेकिन तुम्हारी जमीन में जरूर गाड़ देंगे।”

 

 

Exit mobile version