‘भाजपा को वोट दिया है, तुमको मार डालेंगे’: झारखंड में INDI गठबंधन की जीत के बाद शुरू हुआ आतंक, घर में पथराव कर गांव से बाहर करने की धमकी भी

इस मामले में स्थानीय भाजपा नेता और बरहेट से भाजपा के प्रत्याशी रहे गमालियेल हेम्ब्रम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है

झारखंड चुनाव साहिबगंज हिंसा

INDI गठबंधन की जीत के बाद झारखंड में हिंसा

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election Result) में INDI गठबंधन को जीत मिली है। इस जीत के बाद भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट और उनके घरों में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। इतना ही नहीं भाजपा को वोट देने के चलते लोगों को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। साहिबगंज जिले में तो एक मुस्लिम को उसकी बिरादरी के लोग ही गांव से बाहर निकालने और हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।

मामला झारखंड के साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का है। यहां रहने वाले इमाम मिर्जा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि चुनाव में उन्होंने भाजपा को वोट दिया था। अब चुनाव परिणाम सामने आने के बाद हबूब शेख, मजहरुल शेख, मुन्ना शेख, मुस्तफा शेख और आशिक शेख और शमीम शेख मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं। इतना ही नहीं, शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि आरोपितों ने उसे भाजपा को वोट देने को लेकर गांव से बाहर करने और जान से माररकर नामोनिशान मिटाने की बात कही है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपितों ने उसे कहा है कि मुख्यमंत्री से लेकर थाना प्रभारी तक सब उनके कब्जे में है। इसलिए कोई भी उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता।

इस मामले में भाजपा नेता और बरहेट से भाजपा के प्रत्याशी रहे गमालियेल हेम्ब्रम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने वीडियो में पीड़ित परिवार पर बरसाए गए पत्थर दिखाए। साथ ही इस पथराव के कारण उनके घरों में जो नुकसान हुआ वह भी वीडियो में देखा जा सकता है। गमालियेल हेम्ब्रम ने एक अन्य व्यक्ति का पैर तोड़ने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार और पुलिस कुछ भी नहीं करेगी तो फिर उन्हें कुछ न कुछ करना पड़ेगा। हाथ में हाथ रखकर नहीं बैठेंगे।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबू लाल मरांडी ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आंखों को बंद करने से खतरा नहीं जाएगा। अरे वो देखना पड़ेगा जो देखा नहीं जाएगा। झारखंड लवजिहाद-लैंडजिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है। हाल यह है कि पत्थर चलाए जा रहे हैं, लाठी मारी जा रही है, घर तोड़े जा रहे हैं, वोट देने के आधार पर जनता को पीटा जा रहा है।”

मरांडी ने यह भी लिखा, “ऐसी ही घटना ग्राम मोहम्मदपुर, जिला साहिबगंज में सामने आई है, जहां ईमाम मिर्जा को सिर्फ इसलिए पीटा गया, धमकाया गया, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, क्योंकि उसने अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया था, वोट कमल के फूल पर दिया था। परिणाम आते ही जेएमएम पार्टी के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं। गांव से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके हाथ में मुख्यमंत्री से लेकर थाना प्रभारी सभी हैं, इसलिए उनके कुकृत्यों के लिए कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता है। डिप्टी कमिश्नर साहिबगंज से अनुरोध है कि मामले की जांच करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं एवं निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए ईमाम मिर्जा को सुरक्षा मुहैया कराएं।”

 

Exit mobile version