‘मोदी-शाह सुन लो, अयोध्या की नींव हिला दूंगा’: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी राम मंदिर में हमले की धमकी, कनाडा के हिंदू सांसद को बताया आतंकीत

भारत सरकार पन्नू को घोषित कर चुकी है आतंकी

पन्नू धमकी राम मंदिर

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी राम मंदिर में हमले की धमकी

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में हमले की धमकी दी है। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि यह हमले 16 और 17 नवंबर को होंगे। इसके अलावा उसने भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य को हिंदू आतंकवाद का चेहरा बताते हुए कनाडा छोड़ने की धमाकी दी है।

गुरपतवंत सिंह पन्नू प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का सरगना है। वह आए दिन भारत में हमलों की धमकियां देता रहता है। अब उसने एक और वीडियो जारी कर राम मंदिर की नींव हिलाने की धमकी दी है। पन्नू ने इस वीडियो में कहा है, “सिख फॉर जस्टिस मोदी की राजनीति को खत्म करने जा रहा है। मोदी और शाह सुन लो, कनाडा अयोध्या नहीं है। आरएसएस और बजरंग दल के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कनाडा में गुरुद्वारा साहब पर हमला करने की कोशिश की है। अब हम आपकी अयोध्या की नींव हिला देंगे।”

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी की हिंसक और हिंदुत्व विचारधारा का समर्थक भारतीय मूल का कनाडाई सांसद एन चंद्र आर्य कनाडा की संसद में हिंदू आतंकवाद का चेहरा है, या तो कनाडा के प्रति वफादार रहो या कनाडा छोड़ दो।”

उसने आगे कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो और RCMP (रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस) ने स्वीकार किया है कि भारत के राजदूत खालिस्तानियों की जासूसी करते हैं और निज्जर की मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं। खालिस्तानी इन भारतीयों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे। इन भारतीय राजदूतों के लिए अगली चुनौती 16 नवंबर को कनाडा के मिसिसॉगा के कालीबाड़ी हिंदू मंदिर और 17 नवंबर को कनाडा के ही ब्रैम्पटन में स्थित त्रिवेणी मंदिर में होगी।

पन्नू ने कनाडा में रह रहे भारतीयों को धमकी देते हुए कहा कि यदि कनाडा में कोई भी भारतीय मूल का कनाडाई तिरंगा थामे या फहराते हुए देखा गया तो उसे सिखों का दुश्मन घोषित कर दिया जाएगा। उसने यह भी कहा कि यह लड़ाई खालिस्तानी आतंकियों और भारत सरकार के बीच है। बाकी लोग इससे दूर रहें।

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू इस तरह की धमकी देता रहा है। इससे पहले पन्नू ने सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर 1 नवंबर से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया के विमानों पर हमले की धमकी दी थी। ज्ञात हो कि भारत सरकार ने जुलाई 2020 में पन्नू को आतंकी घोषित किया था। आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर अमेरिका और कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है।

Exit mobile version