मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के आरोप से नया विवाद खड़ा हो गया है। पुणे के इस पूर्व आईपीएस ने एनसीपी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सुले और पटोले ने 2018 में बिटकॉइन की हेराफेरी से मिले पैसे का इस्तेमाल इस बार के विधानसभा चुनाव में किया है। सोशल मीडिया पर भी एक ऑडियो क्लिप चल रही है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसको लेकर सुले और पटोले से सवाल पूछे हैं।
‘चुनाव में हमें कैश की जरूरत है’
रविंद्रनाथ पाटिल नाम के एक रिटायर्ड आईपीएस का आरोप है कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले एक फ्रॉड में शामिल हैं। मामला 2018 का है और इस दौरान क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भुगतान हुआ था। अब इसी पैसे को महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में खर्च किया जा रहा है। बीजेपी ने जो ऑडियो क्लिप जारी की है, उसमें सुप्रिया सुले से मिलती-जुलती आवाज सुनने में आ रही है। इसमें कहा जा रहा है, ‘गौरव तुम हमारे कॉल का जवाब क्यों नहीं दे रहे हो? हमें कैश की जल्द आवश्यकता है। गुप्ता ने कहा है कि सभी बिटकॉइन का तुम भुगतान कराओगे। मुझे तत्काल फोन करो। हमें बिटकॉइन के बदले में कैश की जरूरत है। चुनाव करीब हैं तो हमें पर्याप्त मात्रा में कैश की आवश्यकता है। तुम्हें जांच वगैरह के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम जब सत्ता में आएंगे तो इसे देख लेंगे।‘ गौरव मेहता को एक ऑडिट फर्म सारथी एसोसिएट्स का कर्मचारी बताया जा रहा है।
“Need cash in exchange of bitcoins…You need not to worry about inquiry… We will handle it when we come to power…”
NCP (Sharad Pawar) leader Supriya Sule to Gaurav Mehta, the employee of audit firm Sarathi Associates.
(3 voice notes) pic.twitter.com/Pulphd6Oki
— BJP (@BJP4India) November 19, 2024
मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने दोनों नेताओं को घेरा। मतदान से ठीक पहले बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वे किसी बिटकॉइन ट्रांजैक्शन में शामिल हैं? सुधांशु त्रिवेदी ने व्हाट्सऐप चैट का प्रिंटआउट दिखाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले बिटकॉइन ट्रांजैक्शन में शामिल थे। बीजेपी का दावा है कि नाना पटोले, सुप्रिया सुले, पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और डीलर अमिताभ के बीच वॉयस नोट्स का आदान-प्रदान हुआ। सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पांच सवाल पूछे।
बीजेपी ने सुले-पटोले से पूछे पांच सवाल
– क्या सुप्रिया सुले और नाना पटोले किसी बिटकॉइन ट्रांजैक्शन में शामिल हैं?
– क्या आप लोगों ने कभी डीलर गौरव मेहता या अमिताभ गुप्ता से संपर्क किया है?
– क्या यह चैट आपकी है या किसी और की है?
– आपको बताना होगा, क्या यह आपकी आवाज है या नहीं?
– क्या ये वॉयस नोट्स किसी बड़े व्यक्ति के बारे में बात करते हैं?
सुप्रिया सुले ने सफाई में क्या कहा?
सुप्रिया सुले ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मीडिया में जो ऑडियो क्लिप चल रही है, वह उनकी आवाज नहीं है। सुप्रिया ने कहा, ‘बेशक इसकी जांच कराई जाए। मैंने साइबर क्राइम में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुझे कई लोगों ने फोन किया। मैंने सुधांशु त्रिवेदी को आपराधिक मानहानि का नोटिस दिया है। सुधांशु त्रिवेदी जिस भी प्लेटफॉर्म पर चाहें, मैं उनके पांचों सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं।‘
नाना पटोले ने बिटकॉइन आरोप पर क्या कहा?
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘चुनाव से एक शाम पहले बीजेपी ने ओछी हरकत की है। वो आईपीएस अधिकारी खुद जेल में था। ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है। मैं तो किसान आदमी हूं। मुझे तो बिटकॉइन की दूर-दूर तक समझ नहीं है। हमने उनको एक कानूनी नोटिस दिया है। रात में एक एफआईआर दर्ज कराई है। सुधांशु त्रिवेदी हों या रविंद्र पाटिल हों, इनके ऊपर हम मानहानि का दावा दर्ज कराएंगे। बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है, इनसे हम कानूनी तरीके से निपटेंगे। महाराष्ट्र में हमारी सरकार आ रही है और हम इसकी जांच कराएंगे।‘
#WATCH | Bhandara: On allegations against him and Supriya Sule, Maharashtra Congress president & party's candidate from Sakoli, Nana Patole says "The IPS officer brought by BJP, Ravindra Patil is not even an IPS officer. BJP has become a party of lies. On the eve of elections,… pic.twitter.com/rDEtbHiQib
— ANI (@ANI) November 20, 2024
अजित पवार-शरद पवार की भी आई प्रतिक्रिया
एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने ऑडियो में सुप्रिया सुले की आवाज होने की बात कही है। अजित ने कहा, ‘मैंने उन दोनों लोगों के साथ काम किया है। उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरे के साथ मैंने काम किया है। ऑडियो क्लिप में उन्हीं की आवाज है। जांच के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।‘ एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ‘जिस व्यक्ति ने यह आरोप लगाए हैं, वह खुद कई महीनों तक जेल में बंद था। ऐसे व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, यह काम सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है।‘