पाकिस्तान में ‘X’ बैन, फिर भी डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई देने के लिए इसी का इस्तेमाल कर रहे PM शाहबाज़ शरीफ: VPN से तोड़ रहे अपना ही बनाया कानून

कानून तोड़ने को लेकर यह भी पूछा जा रहा है कि क्या अब शाहबाज़ शरीफ को सजा होने वाली है?

डोनाल्ड ट्रंप, शहबाज शरीफ

ट्रंप को बधाई दे ट्रोल हुए शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी थी। इस बधाई के बाद वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं। यही नहीं, कानून तोड़ने को लेकर यह भी पूछा जा रहा है कि क्या उन्हें अब सजा होने वाली है? लोग पूछ रहे हैं कि जब पाकिस्तान में एक्स बैन है तो फिर शहबाज शरीफ ने बधाई कैसी दी?

क्या है मामला?

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी की है। इसको लेकर उन्हें पीएम मोदी से लेकर दुनियाभर के नेताओं ने बधाई दी है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी एक्स में एक पोस्ट लिखकर ट्रंप को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, “राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए ऐतिहासिक जीत पर बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत और व्यापक बनाने और साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

चूंकि, पाकिस्तान सरकार ने एक्स पर बैन लगा रखा है। इसलिए शहबाज शरीफ के पोस्ट पर एक्स के फीचर पर ‘कम्युनिटी नोट्स’ दिखाई दे रहा है। इस नोट्स में लिखा है, “प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक्स (पूर्व में ट्विटर) को पाकिस्तान में बैन कर चुके हैं। अब वह एक्स का उपयोग करने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कि पाकिस्तान के कानून के अनुसार गैर-कानूनी है।”

X के कम्युनिटी नोट्स का स्क्रीनग्रैब

चूंकि, पाकिस्तान सरकार ने या यूं कहें कि शहबाज शरीफ ने खुद ही ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ का हवाला देकर एक्स पर बैन लगाया था। अब वह ही इसका यूज कर रहे हैं, वह भी VPN लगाकर। ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं, पाकिस्तान में VPN यूज करने की मनाही भी है। ऐसे में यूजर्स का यह भी सवाल है कि कानून के हिसाब से क्या अब शहबाज शरीफ को सजा होगी?

Exit mobile version