डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, बोले- साथ मिल करेंगे काम: सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बताया मित्र

डोनाल्ड ट्रंप नरेंद्र मोदी

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर सोशल मीडिया में आई मीम्स की बाढ़ (प्रतीकात्मक फ़ोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। ट्रंप अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्रंप से वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की बात कही है। ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को मित्र बताते हुए एक्स पर लिखा, “हार्दिक बधाई मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप। आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। अब आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में मैं भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे संबंधों को नया कर आगे बढ़ाने की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।”

डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं और मीम्स की बाढ़ आ गई है।

कृष्णा नामक यूजर ने मींम शेयर कर जीत के बाद ट्रंप कर नाचते हुए दिखाया।

एक यूजर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारतीय लिबरल्स की स्थिति को दर्शाते हुए एक मीम शेयर किया।

एक्स पर एक अन्य यूजर ने कमला हैरिस को सामान लेकर घर से बाहर जाते हुए दिखाया। वहीं, इस दौरान ट्रंप, हैरिस को पीछे खड़े होकर हाथ हिलाकर बाय करते नजर आ रहे हैं।

नारायण लाल गूजर नामक यूजर ने भारतीय विपक्ष पर निशान साधते हुए लिखा, “अमेरिका में ट्रम्प का कमबैक और कमला की हार। जैसा कि भारत में अक्सर होता आया हैं, क्या वैसे ही कमला हैरिस अमेरिकी चुनाव आयोग पर सवाल उठाएंगी या चुनाव परिणामों को लोकतंत्र की हत्या बताएंगी?”

वैभव चौकसे नामक यूजर ने व्यंग करते हुए लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज़, जो बाइडेन और कमला देवी हैरिस ने EVM और इलेक्शन कमीशन की भूमिका पर उठाए सवाल, चुनावी परिणाम को बताया लोकतंत्र की हत्या।”

प्रवीण कुमार नामक यूजर ने डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी बिजनेसमैन व ट्विटर के मालिक एलन मस्क की भगवा वस्त्र पहने हुए एक फ़ोटो शेयर की। फ़ोटो एडिट की गई है। लेकिन देखकर ऐसा लगता है जैसे ट्रंप और मस्क चुनाव जीतने के बाद रैली कर रहे हों। इस फ़ोटो के साथ यूजर ने लिखा है, “अरे एलन मस्क मुस्कुराते रहो, आज तुम्हारा दिन है दोस्त। तुम्हारा योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

अमेरिकी मीडिया हाउस ‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है और वह 277 सीटों में आगे चल रहे हैं। वहीं, कमला हैरिस 226 सीटों में आगे हैं। हालांकि अब भी गिनती जारी है, लेकिन इससे परिणाम बदलने की संभावना न के बराबर है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीटों में वोटिंग होती है और बहुमत का आंकड़ा 270 है। राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस ने ट्रंप को कड़ी टक्कर देने की कोशिश जरूर की है। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप एक बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।

अमेरिकी संसद सीनेट की बात करें तो यहां भी डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिक पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है। सीनेट में रिपब्लिक पार्टी ने 51 सीटों मे जीत दर्ज कर ली है। वहीं कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी को 42 सीटें मिलीं। अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी रिपब्लिकन का कब्जा हो गया है। यहां ट्रंप की पार्टी 189 सीटों तो वहीं कमला हैरिस की पार्टी 163 सीटों में आगे है।

कमला हैरिस की हार का कारण स्विंग स्टेट बने हैं। पिछली बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को स्विंग स्टेट में सिर्फ एक सीट मिली थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और इस बार कलमा हैरिस को हार मिली है। अमेरिका में 7 स्विंग स्टेट हैं, इसमें से ट्रम्प 2 जीत चुके हैं और 5 में आगे चल रहे हैं। इसका सीधा मतलब है कि अमेरिका में ट्रंप लहर ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। इन राज्यों में 93 सीटें हैं।

Exit mobile version