प्राचीन काल में माता-पिता अपने बेटों को युद्ध में खो देते थे और खुद को बलिदानियों का पिता कहलाने में गर्व महसूस करते थे। अब बेटों को खोने का नया तरीका आ गया है। पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रहे संजय बांगर ने अपने ‘बेटे को खो’ दिया है। हालांकि इसका कारण मृत्यु नहीं बल्कि लिंग परिवर्तन है। संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया है और अब वह अनाया बांगर के नाम से जाना जाएगा। अनाया एक क्रिकेटर भी है, लेकिन ICC के नियम के चलते वह महिला क्रिकेट टीम में खेलने का सपना टूट गया।
क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन ने इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर कर अपने लिंग परिवर्तन के बारे में बताया है। इस वीडियो में उसने जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी के बाद के अपने सफ़र को दर्शाया है। आर्यन ने कहा कि हॉरमोन रिप्लेसमेंट के 11 महीनों के बाद उनका डिस्फोरिया कम हो गया है और उसकी खुशी बढ़ गई है। अपने शरीर में आए परिवर्तनों का वर्णन करते हुए उसने मांसपेशियों के नुकसान और उसके बाद ताकत में हुई कमी की बात स्वीकार की है।
Sanjay Bangar’s son undergoes harmone replacement surgery.
Aryan becomes Anaya!
Have a look at Ananya’s instagram post!#Cricket #CricketTwitter #SanjayBangar pic.twitter.com/esePJjf4Ua
— Amit T (@amittalwalkar) November 10, 2024
बता दें कि आर्यन इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में रहता हैं और वहीं क्रिकेट खेलता था। लिंग परिवर्तन से पहले वह एक पुरुष क्रिकेटर था। लेकिन अब वह क्रिकेट छोड़ने का विचार कर रहा है। दरअसल, आईसीसी के नियमों के अनुसार अनाया
बनने के बाद आर्यन महिला नहीं बल्कि ट्रांस एथलीट की श्रेणी में आएगा। आईसीसी ने ट्रांस एथलीट पर नवंबर 2023 में प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर 2024 में बैन के अपने फैसला की घोषणा की थी।
अनाया ने इंस्टा पर एक रिपोर्ट भी शेयर की है। इसमें, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड द्वारा ट्रांस एथलीट के क्रिकेट खेलने पर बैन लगाने के बारे में बताया गया है। अनाया ने इस पोस्ट में लिखा, “ट्रांस-एथलीट होना काफी कठिन है।” इससे पहले अगस्त 2024 में शेयर एक अन्य पोस्ट में अनाया ने लिखा था, “छोटी उम्र से ही क्रिकेट हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। बड़े होते हुए, मैंने अपने पिता को देश का प्रतिनिधित्व करते और कोचिंग करते हुए देखा और जल्द ही मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने का सपना देखना शुरू कर दिया था। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून, अनुशासन और समर्पण मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक था।”
उसने आगे लिखा था, “क्रिकेट मेरा प्यार, मेरी महत्वाकांक्षा और मेरा भविष्य बन गया। मैंने अपना पूरा जीवन अपनी तकनीक को निखारने में बिताया, इस उम्मीद में कि एक दिन, मुझे, मेरे पिता की तरह अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस खेल को छोड़ना पड़ेगा जो मेरा जुनून और मेरा प्यार रहा है। लेकिन यहाँ मैं एक दर्दनाक वास्तविकता का सामना कर रही हूँ। हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) पर एक ट्रांस महिला के रूप में, मेरे शरीर में काफी बदलाव आया है। जिस खेल से मैं इतने लंबे समय से प्यार करती थी, वह मुझसे दूर हो रहा है।”
ट्रांस एथलीट पर आईसीसी ने लगाया है बैन:
ICC ने पहले ट्रांस एथलीट को महिला क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति दे रखी थी। कनाडाई महिला क्रिकेटर डेनियल मैकगेही 2023 की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर खिलाड़ी थीं। लेकिन उनके क्रिकेट खेलने को लेकर काफी विवाद हुआ था और इसके बाद ICC ने नवंबर 2023 में नए नियम लागू कर दिए। इस नियम के तहत लिंग परिवर्तन के बाद महिला बने क्रिकेटर को क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर 2024 में ट्रांस एथलीट पर बैन लगाया है। अनाया बतौर पुरुष इंग्लैंड से ही क्रिकेट खेलती थी।