भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट की असली जंग यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने में अब गिनती के दिन शेष रह गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम पर खेले जाने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1996 से हुई थी। तब से अब तक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 16 सीजन खेले जा चुके हैं।
आंकड़ों को देखें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दबदबा नजर आता है। मेन इन ब्लू ने 10 बार तो वहीं कंगारूओं ने 5 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वहीं एक बार सीरीज ड्रा रही है। हार और जीत के अलावा अगर इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो वहां भी टॉप पर भारतीय खिलाड़ी का नाम ही दिखाई देता है। ऐसे में हम आपके लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाने वाले टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
5.) माइकल क्लार्क:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मध्यक्रम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे माइकल क्लार्क की क्लास का हर कोई फैन था। वास्तव में उनके बल्ले से निकलने वाला बैक फुट पंच बॉउंड्री की गारंटी होता था। क्लार्क साल 2004 से लेकर 2014 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 22 मैचों की 40 पारियों में 7 शतक जड़े।
इतना ही नहीं माइकल क्लार्क के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले। साथ ही वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की एक पारी में सबसे अधिक 329 रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं। खास बात यह है कि माइकल क्लार्क BGT से 10 साल से दूर हैं। इसके बाद भी उनके द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड आज भी कायम है।
4.) रिकी पोंटिंग:
रिकी पोंटिंग का नाम सामने आते ही उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड बुक के भरे हुए पन्ने भी नजर आते हैं। साथ ही नजर आता है एक ऐसा कप्तान जिसने क्रिकेट में स्लेजिंग का खुलकर समर्थन किया और ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद कई टूर्नामेंट में जीत दिलाता रहा। हालांकि बतौर कप्तान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पोंटिंग अधिक सफल नहीं रहे। लेकिन शतक के मामले में वह चौथे पायदान पर हैं। पोंटिंग ने 29 मैचों की 51 पारियों में 8 शतक जड़े हैं। इसके अलावा, उन्होंने 12 अर्धशतक भी बनाए हैं।
3.) विराट कोहली:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी विराट का बल्ले से रन बरसते रहे हैं। बेशक उनेक कुछ सीजन खराब रहे लेकिन रन बनाने का सिलसिला सीजन दर सीजन जारी रहा। इस सीजन भी फैंस विराट कोहली से उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जिस तरह से उनका बल्ला खामोश रहा है वह चिंता का विषय जरूर है। लेकिन कोहली जिस तरह के बल्लेबाज हैं उन्हें फॉर्म में आने के लिए सिर्फ एक मैच की ही जरूरत होगी।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट के रिकॉर्ड्स को देखें तो न केवल शतक बल्कि रनों के मामले में भी वह शानदार रहे हैं। कोहली ने BGT के 24 मैचों की 44 पारियों में 8 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 1979 रन भी निकले हैं। कुल मिलाकर देखें तो रन और शतक दोनों के मामले में कोहली नंबर 3 पर हैं।
2.) स्टीव स्मिथ:
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शतक के मामलों में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली एक बराबर पर खड़े हैं। इस सीजन दोनों ही प्लेयर एक दूसरे से आगे निकलना चाहेंगे। ऐसे में यह भी संभव है कि विराट या स्मिथ BGT में सबसे अधिक शतक लगाने वाले प्लेयर भी बन जाएं। वास्तव में इस लिस्ट में महज 2 ही प्लेयर ऐसे हैं जो अब भी क्रिकेट खेल रहे हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नए सीजन का हिस्सा भी बनने जा रहे हैं।
कप्तान के रूप में स्टीव स्मिथ भले ही सफल साबित न हुए हों लेकिन शतक के मामले में वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। स्मिथ ने BGT में 18 मैचों की 35 पारियों में 8 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं। इस सीजन भी उनके अच्छे फॉर्म के साथ रन और शतक बनाने की उम्मीदें की जा रही हैं। यदि स्मिथ इस सीजन 1 और शतक लगा देते हैं तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
1.) सचिन तेंदुलकर:
स्टेडियम में सचिन-सचिन की गूंज से लेकर ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ तक का सफर तय करने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के लगभग सभी कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सचिन ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे अधिक मैच खेलने से लेकर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम है। इसी तरह से शतकों का रिकॉर्ड भी सचिन ने ही कायम किया है वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
सचिन तेंदुलकर ने BGT के 34 मैचों की 65 पारियों में 9 शतक जड़े हैं। इसके साथ ही उनके बल्ले से 16 अर्धशतक भी निकले हैं। दिलचस्प बात यह है कि शतक तो शतक अर्धशतक के मामले में भी कोई भी प्लेयर सचिन की बराबरी नहीं कर पाया है। मौजूदा खिलाड़ियों को देखें तो कोहली और स्मिथ सचिन से एक शतक ही पीछे हैं। अब देखना यह है कि कौन सा प्लेयर सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करता है और सवाल यह भी है कि क्या इस सीजन सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा या नहीं?