अपने ड्राइवर के ड्राइवर बने नेताजी: शादी पर बीजेपी MLA ने संभाली दूल्हेराजा की कार की स्टीयरिंग

गणेश चंद्र चौहान संतकबीर नगर जिले की धनघटा सीट से बीजेपी विधायक हैं। राजनीति में आने से पहले वह सफाई कर्मचारी थे।

ड्राइविंग सीट पर बीजेपी विधायक गणेश चौहान

संतकबीर नगर: राजनीति का रंग निराला होता है। जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए तमाम जतन करने पड़ते हैं। जनता जनार्दन के बीच अपनी उपलब्धता के साथ ही अपने करीबियों का भी ध्यान रखना होता है। सीजन शादियों का चल रहा है। ऐसे में कहीं जयमाल के स्टेज पर नेताजी आशीर्वाद देने पहुंचते हैं, तो कहीं पर बारात और दूल्हे की अगवानी की रस्म भी निभानी पड़ती है। उत्तर प्रदेश के एक नेताजी को कुछ अलग हटकर करना पड़ा। यही वजह है कि शादी के दिन दूल्हे से ज्यादा चर्चा ड्राइविंग सीट पर बैठे विधायकजी की हो रही है।

मुस्कुराते हुए कार चला रहे हैं विधायक

अब आपको पूरा माजरा समझाते हैं। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान के ड्राइवर की शादी थी। ऐसे में एमएलए गणेश चंद्र चौहान ने अपने ड्राइवर दूल्हे की कार की ड्राइविंग सीट संभाल ली। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक गणेश चौहान मुस्कुराते हुए कार आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं बगल में बैठे दूल्हेराजा अपने नेताजी के इस अंदाज से प्रसन्न नजर आ रहे हैं।         

सफाई कर्मी से विधायक तक का सफर

गणेश चौहान संतकबीर नगर जिले की धनघटा सीट से बीजेपी विधायक हैं। सियासत में गणेश चौहान का सफर किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है। उनके पिता राजमिस्त्री का काम करते थे। वहीं गणेश चौहान स्नातक की पढ़ाई के बाद रोजी-रोटी के लिए मजदूरी का काम करने लगे। उनका इसी दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ाव हुआ। 2009 में उनकी नियुक्ति सफाई कर्मी के तौर पर हुई। पढ़ाई-लिखाई और वाकपटु होने का उन्हें फायदा मिला। जल्द ही वह सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बन गए। 2014 में गणेश सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री बन गए। 2017 में टिकट का दावेदार होने के बावजूद उनको किसी वजह से विधानसभा का टिकट नहीं मिल सका। 2021 के पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी ने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा। हालांकि महज तीन वोट से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। 2022 के विधानसभा चुनाव में गणेश चौहान को बीजेपी ने टिकट दिया। इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारी की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। चुनाव में गणेश ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अलगू प्रसाद को 10,553 वोटों से शिकस्त दी।

साधारण शख्स भी शीर्ष तक पहुंच सकता है

विधायक बनने के बाद बीजेपी के प्रति कृतज्ञता जताते हुए गणेश चौहान ने कहा था, ‘मुझे टिकट देकर बीजेपी ने संकेत दिया है कि बेहद साधारण व्यक्ति भी सत्ता के शीर्ष तक पहुंच सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद (प्रयागराज) में सफाईकर्मियों का सम्मान किया। उन्होंने सफाईकर्मियों के पैर धोए और संदेश दिया कि सफाईकर्मी किसी से कम नहीं हो सकते। अगर वे समाज की गंदगी साफ कर रहे हैं, तो यह दिखाता है कि वे निश्चित तौर पर महान हैं।‘

चुनाव में जीत के बाद मीडिया से बातचीत में गणेश चौहान ने बताया था, ‘कोरोना महामारी के समय मैं रिक्शा चलाने वालों के लिए गाड़ी में पूड़ी-सब्जी लाया करता था। बिहार के कई लोग संतकबीर नगर में रहते हैं। मुझे जब टिकट दिया गया, तो लोग मुझसे मिलने आए। वे लोग बहुत भावुक थे। मेरी जीत होते ही रिक्शेवालों ने मुझे उठा लिया था।‘

Exit mobile version