प्रेसीडेंसी, सीनेट, हाउस-तीनों पर डोनाल्ड ट्रम्प का कब्जा, अमेरिका में 132 साल बाद किसी राष्ट्रपति का ‘कमबैक’

कमला हैरिस की हार का कारण स्विंग स्टेट हैं

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने जीता अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव (फ़ोटो साभार: VOX)

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रचते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। यही नहीं, ट्रंप की रिपब्लिक पार्टी ने अमेरिकी संसद सीनेट और संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी अपना कब्जा जमा लिया है। अमेरिका के इतिहास में 132 साल बाद कोई नेता हार के बाद कमबैक कर दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहा है।

अमेरिकी मीडिया हाउस ‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है और वह 277 सीटों में आगे चल रहे हैं। वहीं, कमला हैरिस 226 सीटों में आगे हैं। हालांकि अब भी गिनती जारी है, लेकिन इससे परिणाम बदलने की संभावना न के बराबर है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीटों में वोटिंग होती है और बहुमत का आंकड़ा 270 है। राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस ने ट्रंप को कड़ी टक्कर देने की कोशिश जरूर की है। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप एक बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।

अमेरिकी संसद सीनेट की बात करें तो यहां भी डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिक पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है। सीनेट में रिपब्लिक पार्टी ने 51 सीटों मे जीत दर्ज कर ली है। वहीं कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी को 42 सीटें मिलीं। अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी रिपब्लिकन का कब्जा हो गया है। यहां ट्रंप की पार्टी 189 सीटों तो वहीं कमला हैरिस की पार्टी 163 सीटों में आगे है।

कमला हैरिस की हार का कारण स्विंग स्टेट बने हैं। पिछली बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को स्विंग स्टेट में सिर्फ एक सीट मिली थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और इस बार कलमा हैरिस को हार मिली है। अमेरिका में 7 स्विंग स्टेट हैं, इसमें से ट्रम्प 2 जीत चुके हैं और 5 में आगे चल रहे हैं। इसका सीधा मतलब है कि अमेरिका में ट्रंप लहर ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। इन राज्यों में 93 सीटें हैं।

Exit mobile version