‘वही अलीगढ़ जहां… सांप्रदायिक आधार पर देश बंटवाया’, योगी ने सपा को बताया मुस्लिम लीग जैसा

यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव है। चुनाव का नतीजा 23 नवंबर को घोषित होगा।

योगी ने सपा की तुलना मुस्लिम लीग से की

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब दो दिन का प्रचार बचा है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा की जंग बन गया है। सीएम योगी रैलियों में ताकत झोंक रहे हैं। अलीगढ़ की खैर सीट पर भी 20 नवंबर को मतदान है। योगी ने मुस्लिम लीग का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला किया है। योगी ने कहा कि जो काम मुस्लिम लीग ने किया, वही आज सपा कर रही है।

मुस्लिम लीग की स्थापना अलीगढ़ में हुई: योगी

खैर की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अलीगढ़ को भूलना भी नहीं चाहिए। 1906 ये वही अलीगढ़ है, जहां भारत के विभाजन की नींव रखने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना इसी अलीगढ़ में हुई थी। अलीगढ़ ने उनकी चलने नहीं दी लेकिन देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के उनके मंसूबे सफल हो गए। याद रखना मुस्लिम लीग की स्थापना कराची में नहीं हुई, इस्लामाबाद में नहीं हुई, ढाका में नहीं हुई, उसकी स्थापना इसी अलीगढ़ में हुई थी।‘

‘जो मुस्लिम लीग ने किया वही सपा कर रही है

योगी ने आगे कहा, ‘उस समय जो विभाजन की खाई और समाज को बांटने का काम मुस्लिम लीग कर रही थी, वही कार्य आज समाजवादी पार्टी आपके बीच में कर रही है। देश का दुर्भाग्यपूर्ण 1947 में विभाजन हुआ। लाखों निर्दोष नागरिक काटे गए। लेकिन सत्ता में ऐश करने वाले अपनी राजसी ठाठ-बाट के साथ सत्ता को अपनी बपौती बनाकर के आज भी जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं। मैं आप सबसे यही कहने के लिए आया हूं, जो काम मुस्लिम लीग ने किया था, वही काम आज समाजवादी पार्टी कर रही है। इसलिए इनके मंसूबों को हमें सफल नहीं होने देना है।‘

यूपी की 9 सीटों पर 20 को वोटिंग, 23 को रिजल्ट

यूपी में कुल 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। ये सीटें हैं- गाजियाबाद, मीरापुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, फूलपुर, करहल और मिर्जापुर की मझवां। कानपुर की सीसामऊ सीट के अलावा बाकी सीटें विधायकों के सांसद बनने की वजह से खाली हुई हैं। सीसामऊ से सपा विधायक रहे इरफ़ान सोलंकी को 7 साल की सजा होने के बाद उपचुनाव हो रहा है। वहीं अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव याचिका लंबित होने की वजह से चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है। सभी 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है। चुनाव का नतीजा 23 नवंबर को आएगा। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version