AI इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है कि अतुल ने अपनी पत्नी, ससुरालवालों और पारिवारिक न्यायालय की एक जज रितु कौशिक से परेशान होकर आत्महत्या की है। अतुल ने आत्महत्या करने से पहले करीब डेढ़ घंटे का वीडियो रिकॉर्ड किया है और 24 पन्नों का सुसाइड नोट (Atul Subhash Suicide Note) लिखा है।
सोशल मीडिया पर लोग अतुल के ससुराल वालों के साथ-साथ महिला जज के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं। मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #BengaluruSuicideCase, #RitaKaushik, #AtulSubhash और #NikitaSinghania जैसे टैग्स ट्रेंड कर रहे हैं। अपने आखिरी वीडियो (Atul Subhash Last Video) में अतुल ने अपने परिवार और बेटे को लेकर भी चर्चा की है। अतुल ने अपने बेटे के लिए एक गिफ्ट (Atul Subhash Gift for son) भी छोड़ा है जिसे लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।
सुसाइड नोट में बेटे के लिए क्या लिखा?
अतुल सुभाष का बेटा अभी 4 वर्ष का है और उन्होंने उसके 18वें जन्मदिन के लिए एक गिफ्ट छोड़ा है। अतुल ने इस गिफ्ट के साथ शर्त रखी है कि उनका बेटा इस गिफ्ट को 2038 में ही खोल सकता है। यानी आज की तारीख से 14 साल बाद ही उनका बेटा इस गिफ्ट को खोल सकता है। अतुल ने अपने सुसाइड नोट में बेटे के लिए भी मेसेज लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा, “जब मैंने पहली बार तुम्हें देखा तो सोचा कि मैं किसी भी दिन तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं, लेकिन अफसोस तुम्हारी वजह से मैं जान दे रहा हूं। मैं बस कभी-कभार एक दर्द के अलावा तुम्हारे बारे में कुछ और महसूस नहीं करता। अब तुम मुझे एक ब्लैकमेल की चीज लगते हो, जिसके जरिए मुझसे ज्यादा से ज्यादा ऐंठा जाएगा।”
रिपोर्टर पर भड़के अतुल के ससुरालवाले
अतुल की आत्महत्या के मामले में उनके ससुरालपक्ष पर भी आरोप लग रहे हैं। इस मामले में जब TV9 भारतवर्ष की एक टीम उनकी ससुराल पहुंची और उनकी सास व साले से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अतुल द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बता दिया है। दोनों ने कहा कि जो भी बात होगी सबके सामने कोर्ट में होगी। वहीं, न्यूज़24 की एक टीम ने जब उनके ससुरालवालों से बात करने की कोशिश की तो वे रिपोर्टर पर ही भड़क गए। उन्होंने कहा, “कैमरा बंद करो। कोर्ट में जाकर पतो करो की मामले में क्या चल रहा है।”
“बंद करो कैमरा…”
◆ अतुल सुभाष के ससुराल वालों ने मीडिया से बात करने से किया इनकार#AtulSubhash | Atul Subhash | #NikitaSinghania pic.twitter.com/GgMraiXt7X
— News24 (@news24tvchannel) December 11, 2024
ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज
अतुल की आत्महत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को त्वरित कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के भाई विकास मोदी की शिकायत पर महाराष्ट्र के मराठाहल्ली थाने में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साला अनुराग और निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस गंभीर मामले में तेजी से कदम उठाते हुए आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी भी गिरफ्तारी की खबर नहीं है।
अतुल के माता-पिता का दर्द
उनकी आत्महत्या के बाद अतुल के माता-पिता ने बताया है कि वह बहुत तनाव में रहता था। अतुल की मौत के बाद माता-पिता की आंखें नम हैं और उन्हें भी न्याय का इंतजार है। उनके मुताबिक, अतुल को बेंगलुरु और उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बीच कम से कम 40 बार यात्रा करनी पड़ी है। अतुल की मां ने कहा, “उन्होंने मेरे बेटे को प्रताड़ित किया, उन्होंने हमें भी प्रताड़ित किया लेकिन मेरे बेटे ने सब कुछ अपने ऊपर ले लिया। उसने सब कुछ सहा, उसने हमें कष्ट नहीं होने दिया। वह अंदर ही अंदर जलता रहा है।”
अतुल की मौत के बाद सिस्टम पर हजारों सवाल हैं, ऐसे ही हजारों मामले अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं और न्याय का इंतजार है। दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के कानूनों का भारत में दुरुपयोग किए जाने के मामले आए दिन सामने आते हैं और सुप्रीम कोर्ट ने भी 498A के दुरुपयोग पर चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट अलग-अलग समय पर निचली अदालतों को इन मामलों में सावधानी बरतने को कह चुका है। न्याय के लिए अदालतों के चक्कर लगाने वाले अतुल को उनकी मौत के बाद भी न्याय मिलेगा और कब मिलेगा इसे लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।