बागेश्वर धाम में घट रही भक्तों की भीड़, आए दिन कम हो रहे लोग: फीकी पड़ी धीरेन्द्र शास्त्री की चमक?

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री लोगों की समस्याओं को दूर करने से लेकर उनका भविष्य तक बताने का दावा करते हैं।

बागेश्वर धाम कथा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री

मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को करीब 3-5 लाख भक्त पहुंचते हैं। बाकी दिनों में यह संख्या हजार के आंकड़ों में होती है। एक वक्त ऐसा था जब बागेश्वर धाम में मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं की संख्या 7 लाख के आसपास भी पहुंच जाती थी। लेकिन अब भक्तों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की चमक धीमी पड़ती जा रही है? कथा

दरअसल, साल 2018 के अंत तक बागेश्वर धाम में रोजाना एक हजार के करीब श्रद्धालु जाते थे। इसके बाद साल 2019 में इस संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होना शुरू हुआ। बागेश्वर धाम में भक्तों की संख्या के साथ ही धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के वीडियो भी सोशल पर वायरल होने शुरू हो गए थे। उसी साल बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महोत्सव में संतों की भीड़ और 121 गरीब कन्याओं के विवाह के बाद धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री तेजी से चर्चा में आए थे। इसके बाद उनके ‘दिव्य दरबार’ और कथा के वीडियो पर लाखों में व्यू आने शुरू हो गए। साथ ही उनके ‘दिव्य दरबार’ में बनने वाले पर्चे के चर्चे भी जोरों-शोरों से हो रहे थे।

चीनी वायरस यानी कोरोना महामारी के दौरान जब लोग अपने घरों पर कैद थे तब धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के वीडियो यूट्यूब-फ़ेसबुक के जरिए मोबाइल और टीवी तक छा रहे थे। टीवी पर लाइव कथा और ‘दिव्य दरबार’ को देखने के बाद लाखों लोग अपनी समस्याओं को लेकर बागेश्वर धाम जाने लगे। इसमें फिल्मी सितारों से लेकर राजनेता, क्रिकेटर समेत अन्य खिलाड़ी व सेलिब्रिटी भी शामिल हैं।

विवादों में रहा बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री लोगों की समस्याओं को दूर करने से लेकर उनका भविष्य तक बताने का दावा करते हैं। धाम के भक्त उनके इस दावे को सच मानते हैं। इस दावे के चलते ही बागेश्वर धाम और वहां के पीठाधीश्वर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुए और बागेश्वर धाम के विरोधी इसे अंधविश्वास भी कहते हैं। हालांकि श्याम मानव द्वारा लगाए आरोप के चलते मचे विवाद के बाद बागेश्वर धाम में भक्तों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी। हाल ही में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ में भी हजारों लोग दिखाई दिए। लेकिन बागेश्वर धाम में भक्तों की पहली जैसी भीड़ नजर नहीं आती। TFI मीडिया ने इसके पीछे की वजह खंगालने की कोशिश की तो सामने आया कि इसके पीछे की वजह स्वयं बागेश्वर धाम मंदिर समिति और धीरेन्द्र शास्त्री हैं।

दरअसल, हमने बागेश्वर धाम कार्यालय से बात की है। इसमें सामने आया कि धाम में स्थित ‘बागेश्वर बालाजी’ और ‘बागेश्वर महादेव’ के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है। सीधे शब्दों में कहें तो दोनों ही मंदिरों का नए सिरे से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। चूंकि मंदिर छोटी पहाड़ी में स्थित है और मंदिर तक जाने के लिए फिलहाल पर्याप्त रास्ता नहीं है। ऐसे में मंदिर समिति और धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा कई बार वीडियो जारी कर भक्तों से मंदिर न आने की अपील की गई है। इसके चलते ही बागेश्वर धाम में भक्तों की संख्या अपेक्षाकृत कम हो रही है।

Exit mobile version