‘बाघ का करेजा’ की खुली पोल: सुरक्षा बढ़वाने के लिए ₹2000 में खुद ही खुद को धमकी दिलवा रहे थे पप्पू यादव?

आरोपी राम बाबू को पैसे और भविष्य में नेता बनाने का भी लालच दिया गया था

सोशल मीडिया पर लोग पप्पू यादव को 'प्लास्टिक का करेजा' बता रहे हैं

सोशल मीडिया पर लोग पप्पू यादव को 'प्लास्टिक का करेजा' बता रहे हैं

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद और बाहुबली नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। अपने समर्थकों के बीच ‘बाघ का करेजा’ नाम से मशहूर पप्पू यादव को लेकर पुलिस ने जो खुलासा किया है वो हैरान करने वाला है। पुलिस ने इस मामले में पूर्णिया के ही रहने वाले 26 वर्षीय राम बाबू यादव नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया पुलिस ने बताया है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से नहीं दी गई है।

पुलिस ने क्या बताया?

पूर्णिया पुलिस ने दावा किया कि आरोपी राम बाबू यादव ने बताया है कि सांसद के सहयोगियों ने ही उससे धमकी दिलवाने के लिए संपर्क किया था। पप्पू यादव के समर्थकों ने आरोपी को बताया था कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उन्हें धमकी दी जानी थी।यादव के समर्थकों ने धमकी का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए राम बाबू को 2,000 रुपए दे दिए थे और उसे कुल 2 लाख रुपए देने का लालच दिया गया था।

पुलिस ने कहा, “आरोपी को बताया गया था कि उन्हें क्या बोलना है और आरोपी को पैसे और भविष्य में नेता बनाने का भी लालच दिया गया था। जो नाम आरोपी ने बताए हैं उनकी जांच की जा रही है।” बकौल पुलिस, आरोपी राम बाबू यादव, पप्पू यादव की पार्टी का सदस्य रह चुका है।

पप्पू यादव ने क्या कहा?

पुलिस के इस खुलासे के बाद पप्पू यादव ने पुलिस पर ही सवाल उठा दिए हैं। यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को X पर टैग करते हुए लिखा, “आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है।” उन्होंने लिखा, “पुलिस वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया, बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी! ”

पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्हें अब तक 26 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उन्होंने कहा, “मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ्तार करे!” बकौल पप्पू यादव, पुलिस किसी के इशारे पर उनकी सुरक्षा से खेल रही है और हत्यारों को शह दे रही है।

लोग पप्पू यादव को बोले- ‘प्लास्टिक का करेजा’

पुलिस के इस खुलासे के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स भी पप्पू यादव का मजाक उड़ा रहे हैं। पप्पू यादव को ‘बाघ का करेजा’ कहा जाता है और यह नाम इतना प्रसिद्ध है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपने एक ट्वीट में पप्पू यादव के लिए ‘बाघ का करेजा’ इस्तेमाल कर चुके हैं। हालांकि, अब कई सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक बनाते हुए उन्हें ‘प्लास्टिक का करेजा’ बता रहे हैं।

सत्य स्वर नाम के एक ‘X’ यूजर ने लिखा, “बाघ का करेजा तो प्लास्टिक का निकला?” यूजर ने लिखा, “पप्पू यादव! दुनिया को पप्पू समझ कर सबको पप्पू बना रहे थे…अब खुद पप्पू बन गए हैं!!” प्रियांशु कुशवाहा नामक एक अन्य ‘X’ यूजर ने लिखा, “Z+ सुरक्षा पाने के लिए अपने ही आदमी से धमकी दिलवा रहे हैं। कहाँ गया प्लास्टिक का करेजा?”

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ बयान दिया था। पप्पू यादव ने ‘लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा’ बताते हुए कहा था कि वह लॉरेंस को 24 घंटे में निपटा देंगे। इसके बाद लॉरेंस गैंग की तरफ से पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी की गई जिसके चलते सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग भी की थी। पप्पू यादव ने शाह को लिखा था, “मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार का गृह मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय निष्क्रिय दिख रहा है। लगता है मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा और विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे।”

सोशल मीडिया पर पप्पू यादव और उनके समर्थकों अक्सर आक्रामक रहते हैं लेकिन इस घटना के बाद अब उन पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं। यादव जैसे सांसद अगर इस तरह की गतिविधि में संलिप्त मिलते हैं तो नेताओं की सुरक्षा के लिए यह गंभीर संकट की स्थिति भी बन सकती है।

Exit mobile version