एक्शन मोड में Barabanki Police: उमर गैंग के 7 गोतस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, भगवा गमछा, तिलक और त्रिशूल लेकर चलता था उमर

पुलिस ने खुलासा किया कि गिरोह का सरगना उमर गोतस्करी को अंजाम देने के लिए गोरक्षक का वेश बनाता था। वह तस्करी की गाड़ी में आगे भगवा गमछा डालकर, माथे पर तिलक और हाथ में त्रिशूल लेकर बैठता था, ताकि शक न हो।

Barabanki Police

 

उत्तर प्रदेश में गोहत्या व गोतस्करी की घटनाओं को रोकने की दिशा में प्रयास लगातार जारी है। रविवार 8 दिसम्बर, 2024 को गौतस्करी की सूचना मिलते ही आरोपितों की जांच में जुटी बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने हिंदू-गोरक्षक बनने का नाटक कर गोतस्करी करने वाले उमर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस द्वारा इस ऑपरेशन में 7 गोतस्करों को मुठभेड़ के बाद हिरासत में लिया गया है।

गौतस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में Barabanki Police

सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को बाराबंकी पुलिस ने गौतस्करों के साथ हुई मुठभेड़ की जानकारी दी. उन्होंने बताया की रविवार 8 दिसम्बर, 2024 की रात, सतरिख थाना क्षेत्र में गोतस्करों की मौजूदगी की सूचना मिली। जंगल में कुछ लोग संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं, उनके पास 2-3 गाड़ियां और एक बंधी हुई गाय भी थी। पुलिस की दबिश के दौरान गोतस्करों ने फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें सरवर और गुफरान घायल हो गए, जबकि पुलिस ने अंकुल, उमर, नवीजान, इरफान और अजीज समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी बाराबंकी और सीतापुर के निवासी हैं। मौके से पुलिस ने दो तमंचे, एक चापड़, एक इको गाड़ी, एक मोटरसाइकिल और एक गाय बरामद की।

 

गोरक्षक के भेष में गौतस्करी करता था उमर गैंग

पुलिस ने खुलासा किया कि गिरोह का सरगना उमर गोतस्करी को अंजाम देने के लिए गोरक्षक का वेश बनाता था। वह तस्करी की गाड़ी में आगे भगवा गमछा डालकर, माथे पर तिलक और हाथ में त्रिशूल लेकर बैठता था, ताकि शक न हो। और जब कोई सवाल करता, तो खुद को गोरक्षक बताकर आसानी से बच निकलता।

यह चालाकी उमर ने तब अपनाई जब पहले गोतस्करी के मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें अधिकतर गौहत्या से जुड़े हैं। अब नए मुकदमे दर्ज कर जांच की जा रही है कि इस गिरोह ने कितनी गायों की तस्करी की है। साथ ही, पुराने मामलों को दोबारा खंगालने और सभी थानों से जानकारी जुटाने का काम भी जारी है।

Exit mobile version