उत्तर प्रदेश में गोहत्या व गोतस्करी की घटनाओं को रोकने की दिशा में प्रयास लगातार जारी है। रविवार 8 दिसम्बर, 2024 को गौतस्करी की सूचना मिलते ही आरोपितों की जांच में जुटी बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने हिंदू-गोरक्षक बनने का नाटक कर गोतस्करी करने वाले उमर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस द्वारा इस ऑपरेशन में 7 गोतस्करों को मुठभेड़ के बाद हिरासत में लिया गया है।
गौतस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में Barabanki Police
सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को बाराबंकी पुलिस ने गौतस्करों के साथ हुई मुठभेड़ की जानकारी दी. उन्होंने बताया की रविवार 8 दिसम्बर, 2024 की रात, सतरिख थाना क्षेत्र में गोतस्करों की मौजूदगी की सूचना मिली। जंगल में कुछ लोग संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं, उनके पास 2-3 गाड़ियां और एक बंधी हुई गाय भी थी। पुलिस की दबिश के दौरान गोतस्करों ने फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें सरवर और गुफरान घायल हो गए, जबकि पुलिस ने अंकुल, उमर, नवीजान, इरफान और अजीज समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी बाराबंकी और सीतापुर के निवासी हैं। मौके से पुलिस ने दो तमंचे, एक चापड़, एक इको गाड़ी, एक मोटरसाइकिल और एक गाय बरामद की।
स्वाट/सर्विलांस व थाना सतरिख #barabankipolice की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल सहित कुल 07 गौ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 अदद चार पहिया वाहन, 01 अदद मोटर साइकलि व अन्य सामान बरामद –#UPPolice pic.twitter.com/BpLxRmjbSV
— Barabanki Police (@Barabankipolice) December 9, 2024
गोरक्षक के भेष में गौतस्करी करता था उमर गैंग
पुलिस ने खुलासा किया कि गिरोह का सरगना उमर गोतस्करी को अंजाम देने के लिए गोरक्षक का वेश बनाता था। वह तस्करी की गाड़ी में आगे भगवा गमछा डालकर, माथे पर तिलक और हाथ में त्रिशूल लेकर बैठता था, ताकि शक न हो। और जब कोई सवाल करता, तो खुद को गोरक्षक बताकर आसानी से बच निकलता।
यह चालाकी उमर ने तब अपनाई जब पहले गोतस्करी के मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें अधिकतर गौहत्या से जुड़े हैं। अब नए मुकदमे दर्ज कर जांच की जा रही है कि इस गिरोह ने कितनी गायों की तस्करी की है। साथ ही, पुराने मामलों को दोबारा खंगालने और सभी थानों से जानकारी जुटाने का काम भी जारी है।