अधिकारियों को धमका रहे थे संभल सांसद के अब्बा, घर पर चल गया योगी का बुलडोजर: भारी पड़ी करोड़ों की बिजली चोरी

देखें पूरा वीडियो

सपा सांसद के अवैध निर्माण पर गर्जा योगी का बुलडोज़र

सपा सांसद के अवैध निर्माण पर गर्जा योगी का बुलडोज़र,

19 दिसंबर 2024 को बिजली विभाग की टीम ने संभल से सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली मीटर में गड़बड़ी और बिजली चोरी के मामले की जांच के लिए उनके घर पहुंची। इस दौरान, उनके पिता ममलूक उर्रहमान पर आरोप है कि उन्होंने मीटर की जांच करने पहुंचे विभाग के कर्मचारियों को धमकी दी। ममलूक ने कथित तौर पर कहा, “हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे।” इस धमकी के बाद ममलूक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 352, 351(1), और 132 के तहत यह केस दर्ज किया है। वहीं, आज 20 दिसंबर 2024 को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के सामने बनी अवैध सीढ़ियों को नगर पालिका परिषद के बुलडोज़र ने ध्वस्त कर दिया गया है।

बिजली चोरी के मामले में 1.91 करोड़ का जुरमाना

बिजली चोरी की पुष्टि होने के बाद बिजली विभाग ने दोपहर में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया। हालांकि, सांसद के अधिवक्ता ने इस कार्रवाई पर विरोध जताते हुए घर पर अधिक लोड के आरोप को खारिज किया और यह दावा किया कि उनके घर पर दस किलोवाट का सोलर पैनल और पांच किलोवाट का जनरेटर भी लगा हुआ है। लेकिन, सच्चाई इससे कहीं अलग है। गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनके घर पर बिजली चोरी और अनियमितताओं की जांच की, और स्मार्ट मीटर व पुराने मीटरों की जांच से चोरी का पर्दाफाश हुआ।

जांच में यह पाया गया कि सांसद के घर पर 16.40 किलोवाट लोड चल रहा था, जबकि स्मार्ट मीटर पर 5.9 किलोवाट लोड पाया गया, जबकि उस मीटर का कनेक्शन केवल दो किलोवाट का था। इसके अलावा, उनके नाम और दादा के नाम पर दर्ज दो-दो किलोवाट के कनेक्शन पर पिछले एक साल में केवल 14.363 रुपये का बिल आया था, जो स्पष्ट रूप से बिजली चोरी को दर्शाता है। बिजली विभाग ने मंगलवार को सांसद के घर पर स्मार्ट मीटर लगाते हुए जांच शुरू की, और पाया कि स्मार्ट मीटर का लोड पुराने मीटर की रीडिंग से मेल नहीं खाता, जिससे यह साबित हुआ कि पुराने मीटरों के साथ गड़बड़ी की गई थी।

संभल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “आज भी संभल में बिजली जांच अभियान जारी है। बिजली विभाग ने सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। उनके आवास की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है।”

 

अब्बू ने दी थी प्रसाशन को धमकी 

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अब्बू ममलूक उर्रहमान पर आरोप है कि उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को मीटर की जांच करते समय धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममलूक ने कथित तौर पर विभाग के कर्मियों को धमकाते हुए कहा, “हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे।” इस धमकी के बाद ममलूक बर्क के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 352, 351(1), और 132 के तहत यह केस दर्ज किया है। इस मामले ने बर्क परिवार के व्यवहार को लेकर और सवाल खड़े कर दिए हैं, जो अपनी राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल कर कानून को चुनौती दे रहे हैं।

Exit mobile version