दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने विधानसभा चुनाव में टिकट दे दिया है। आम आदमी पार्टी से पार्षद रहा ताहिर हुसैन फिलहाल जेल में बंद है। उस पर हिंदुओं को निशाना बनाकर दिल्ली दंगों की साजिश रचने से लेकर IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या, अजय गोस्वामी नामक युवक को गोली मारने, अवैध हथियार रखने और मनी लॉन्ड्रिंग समेत करीब दर्जन भर आरोप हैं।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ओवैसी ने लिखा, “एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हुआ। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारा उम्मीदवार होगा। उसके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए।”
MCD Councillor Tahir Hussain joined @aimim_national & will be our candidate from Mustafabad Assembly Constituency in the upcoming Delhi Vidhan Sabha elections. His family members & supporters met with me today & joined the party pic.twitter.com/oFnQBlJgOF
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 10, 2024
ओवैसी के इस ऐलान के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इसकी आलोचना की। कपिल ने एक्स पर लिखा, “जिस ताहिर हुसैन ने दिल्ली में सैकड़ो हिंदुओं की हत्या की साज़िश रची थी। जिसके घर से हिंदुओं को मारने के लिए बम, पत्थर, गुलेल रखे थे, जिसने IB ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या 400 बार चाकुओं से गोद कर शव नाले में फेंक दिया था ऐसे जिहादी को चुनाव मैदान में उतारकर दिल्ली के हिंदुओं को चुनौती देने की कोशिश की जा रही हैं। अगर दिल्ली में दोबारा दंगे करवाने की कोशिश की गई तो अंजाम तुम्हारी सात पीढ़ियाँ याद रखेंगी।”
जिस ताहिर हुसैन ने दिल्ली में सैकड़ो हिंदुओं की हत्या की साज़िश रची थी
जिसके घर से हिंदुओं को मारने के लिए बम , पत्थर , गुलेल रखे थे
जिसने IB ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या 400 बार चाकुओं से गोद कर शव नाले में फेंक दिया था
ऐसे जिहादी को चुनाव मैदान में उतारकर दिल्ली के हिंदुओं… pic.twitter.com/MzRfQwsYOW
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 10, 2024
दिल्ली दंगे में पैसा, पत्थर, पेट्रोल बम सब ताहिर का
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में फरवरी 2020 में दिल्ली में दंगे भड़क उठे थे। दंगे में मुस्लिमों ने मुख्य रूप से हिंदुओं को निशाना बनाते हुए गोलीबारी, पेट्रोल बम, चाकू, तलवार, पत्थर समेत अन्य तरीकों से हमले किए थे। इस दंगे में कई पुलिसकर्मियों सहित 53 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस पूरे दंगे का मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन ही था। ED ने खुलासा किया था कि ताहिर हुसैन ने दिल्ली दंगों में इस्तेमाल करने के लिए करीब 10 करोड़ रुपए जमा किए थे। इसमें से 1.25 करोड़ रुपए सिर्फ हथियार खरीदने के लिए लगाए गए थे।
ऐसा माना जाता है कि दिल्ली में दंगे भड़काने और हिंदुओं की हत्या करने के लिए ताहिर हुसैन लंबे समय से प्लानिंग कर रहा था। दंगों के दौरान उसके घर की छत पर पेट्रोल बम, तेजाब के पैकेट, गुलेल और ईंट-पत्थर समेत कई अन्य हथियार मिले थे। यह भी कहा जाता रहा है कि ताहिर हुसैन ने दंगों की प्लानिंग अपने घर पर ही की थी।
IB अधिकारी की हत्या का आरोप
ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगों को भड़काने से लेकर लोगों पर जानलेवा हमले करने और हत्या तक के आरोप हैं। इसमें आईबी अधिकारी अंकित शर्मा का नाम शामिल है। ताहिर पर आरोप है कि उसके कहने पर ही अंकित शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। इस हत्या में ताहिर के शामिल होने की बात भी कही गई थी। बता दें कि दंगों के दौरान अंकित शर्मा का शव एक नाले में पड़ा हुआ मिला था। पोस्टमॉर्टम में अंकित के शरीर पर 51 चोट के निशान पाए गए थे। इतना ही इस मामले में कोर्ट ने भी उस पर आरोप किए हैं। कोर्ट ने कहा था, “ताहिर भीड़ पर निगरानी रखने और उन्हें प्रेरित करने के लिए लगातार काम कर रहा था। ये सभी चीजें हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए की गई थीं।” Owaisi’s AIMIM Fields Riot-Accused Tahir Hussain From Mustafabad For Upcoming Delhi Polls