पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

मनमोहन सिंह 2004 से 2014 के बीच दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन (Manmohan Singh Passed Away) हो गया है। इससे पहले गुरुवार शाम को उन्हें तबीयत बिगड़ने के दाम दिल्ली स्थित AIIMS ले जाया गया था। दिल्ली AIIMS ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका उम्र से संबंधित परेशानियों का इलाज किया जा रहा था। AIIMS ने उनने निधन पर शोक जताते हुए कहा, “उन्हें रात 8:06 बजे मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, “भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मनाता है। साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने। उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी। हमारे प्रधान मंत्री के रूप में, उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए।” पीएम ने आगे लिखा, “जब डॉ. मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब मेरे और उनके बीच नियमित बातचीत होती थी। हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता सदैव झलकती रहती थी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर जताया है। शाह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है। भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।”

Exit mobile version